चंद्रशेखर आजाद क्यों भड़के पत्रकार पर और क्यों नसीहत दी इतिहास पढने की. 

0
Spread the love

लोकसभा चुनाव में नगीना सीट जीतने के बाद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के तेवर कड़क हो चुके हैं. विधानसभा उपचुनाव को लेकर तो वह हर जगह अपना संगठन मजबूत कर रहे हैं, इसी के साथ-साथ अब उन्होंने नए मुद्दे पर बयान दे दिया है.  आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर लड़ने वाले हैं. पार्टी ने हर स्तर पर मजबूती से काम किया है और आजाद समाज पार्टी खुद के बलबूते सभी सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है.

चंद्रशेखर आजाद ने कहा पत्रकारों को दबाने की बजाय मॉब लिंचिंग पर लगाम लगाये सरकार. 

वहीं योगी सरकार पर निशाना साधते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मॉब लिंचिंग में यह सरकार रिकॉर्ड कायम करने वाली है. उन्होंने कहा कि पत्रकारों को दबाने की बजाय मॉब लिंचिंग पर लगाम लगाई जाए तो प्रदेश में सब कुछ अच्छा होगा. चंद्रशेखर आजाद ने यह भी कहा कि जात-पात की राजनीति तब खत्म होगी जब आजाद समाज पार्टी की सरकार बन जाएगी.

पत्रकार द्वारा चमार रेजीमेंट पर सवाल पूछने पर भड़क गए चंद्रशेखर आजाद.

वहीं चमार रेजीमेंट को लेकर पत्रकार द्वारा किए गए सवाल पर चंद्रशेखर आजाद उसी पर भड़क गए. उन्होंने कहा की तुमको हिस्ट्री पढ़ लेनी चाहिए. सब कुछ समझ में आ जाएगा. उन्होंने कहा क्या भारत में जातियों की रेजिमेंट नहीं है? तो फिर किस बात की तकलीफ है आपको? चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हमसे बड़ा कोई देशभक्त होगा जो चार-चार गोली खाकर फिर भी लड़ रहे हैं.

चंद्रशेखर आजाद ने कहा हमारे घर को उजाड़ के पोधें लगाने से ज़ख़्म ठीक नहीं हो सकते. 

एक पत्रकार द्वारा जब यह सवाल चंद्रशेखर आजाद से पूछा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस घर पर बुलडोजर चलाया वहीं पर पौधारोपण भी किया. इसको लेकर भी भीम आर्मी केचीफ ने कहा कि हमारे घर को उजाड़ के चाहे पौधे लगा लो, चाहे उद्योग. यह जख्म भूलने वाले जख्म नहीं है.

Source link

यह भी पढ़ें.

कश्मीर में घुसपैठ कर रहे दो पाकिस्तानी आतंकीयों को मार गिराया सेना ने. 

 

नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी के हेल्थ को लेकर दी बड़ी जानकारी, 70 टांके हटा दिए गए हें. 

मेरा परिचय।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *