जम्मूकश्मीर में ईद और मुहर्रम के मौके पर दो गैस के सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह.
जम्मूकश्मीर में पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. इस कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार (21 सितंबर) को जम्मू पहुंचे. इस दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने बड़ा ऐलान किया. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘ईद और मुहर्रम के मौके पर 2 गैस के सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे.’ मेंढर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,’जम्मूकश्मीर में अब्दुल्ला, मुफ्ती और नेहरू-गांधी परिवार ने 90 के दशक से लेकर अब तक दशहतगर्दी फैलाई है. वहीं, नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने जम्मूकश्मीर से दशहतगर्दी को समाप्त किया है. यहां के युवाओं के हाथ में पत्थर की जगह लैपटॉप दिया है.
अमित शाह ने कहाजम्मूकश्मीर में तीन परिवारों का शासन समाप्त करने वाला है.
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा,’ ये चुनाव, जम्मूकश्मीर में तीन परिवारों का शासन समाप्त करने वाला है. अब्दुल्ला परिवार, मुफ्ती परिवार और नेहरू-गांधी परिवार इन तीनों परिवारों ने यहां जम्हूरियत को रोक कर रखा था. अगर 2014 में मोदी जी की सरकार न आती तो पंचायत, ब्लॉक, जिले के चुनाव नहीं होते.
मोदी के आने बाद जम्मूकश्मीर में ओबीसी, पिछड़ों, गुर्जर बकरवाल और पहाड़ियों को आरक्षण मिला.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा,’मोदी के आने बाद जम्मूकश्मीर में ओबीसी, पिछड़ों, गुर्जर बकरवाल और पहाड़ियों को आरक्षण मिला. जब मैंने बिल पेश किया, तो फारूक अब्दुल्ला की पार्टी ने विरोध किया और यहां गुर्जर भाइयों को भड़काना शुरू किया. जब मैं राजौरी आया था, तब मैंने वादा किया था कि हम गुर्जर भाइयों के आरक्षण को कम नहीं करेंगे और पहाड़ियों को भी आरक्षण देंगे और हमने आपना वो वादा निभाया. शाह ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का कहना है कि हम आरक्षण समाप्त करेंगे, जबकि, बीजेपी कह रहे हैं कि हम प्रमोशन में भी गुर्जर बकरवाल और पहाड़ियों को आरक्षण देंगे.
जम्मूकश्मीर के युवाओं के हाथ से पत्थर छीना है मोदी जी ने, अमित शाह ने कहा.
अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने जम्मूकश्मीर के युवाओं के हाथ से पत्थर छीना है. उन्होंने कहा कि, फारुख अब्दुल्ला लंदन में छुट्टी मनाते थे, जब यह आतंक फैलाता था, ये लोग कहते है हम आरक्षण खत्म करेंगे, लेकिन हमारी सरकार रिजर्वेशन देने काम करेंगी. गृहमंत्री ने आगे कहा कि 18 हजार रुपया महिलाओं के खाते में आएंगे. जबकि, ईद पर 2 सिलेंडर देंगे. इसके अलावा हम 500 यूनिट फ्री देंगे.
ये भी पढ़ें.
मणिपुर में घुसे म्यांमार से 900 कुकी उग्रवादी, राज्य के सुरक्षा सलाहकार ने किया ये बड़ा दावा.
Thank you for the good writeup It in fact was a amusement account it Look advanced to far added agreeable from you However how could we communicate