हिजबुल्लाह का मैनेजर बेरूत में कर रहा था प्रेस कॉन्फ्रेंस, तभी आई एक खबर और प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर भागा.

0
हिजबुल्लाह का मैनेजर बेरूत में कर रहा था प्रेस कॉन्फ्रेंस, तभी आई एक खबर और प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर भागा.
Spread the love

ईरान समर्थित समूह हिजबुल्लाह पर लगातार इजरायल हमला कर रहा है. हमास के साथ शुरू हुई जंग में हिजबुल्लाह ने हमास का साथ दिया और इजरायल पर हमला किया जिसके जवाब में इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. हिजबुल्लाह के लड़ाकों को हमेशा इजरायली हमले का डर रहता है और इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली है. दरअसल हिजबुल्लाह के मीडिया कम्युनिकेशन मैनेजर मोहम्मद अफीफ बेरुत दक्षिणी दहिया क्षेत्र में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे और फिर अचानक वहां से भाग गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इजरायली रक्षा बल की बमबारी होने की खबर के बाद हिजबुल्लाह का मैनेजर भाग गया.

हिजबुल्लाह का मैनेजर मोहम्मद अफीफ बेरूत में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे कि तभी इजरायली रक्षा बल की बमबारी होने की खबर लगी. जान जाने का खतरा देख वो वहां से आनन-फानन में प्रेस कॉफ्रेंस को रोक भाग गए. आईडीएफ के अरबी भाषा के प्रवक्ता अविचे अद्राई ने आदेश दिया था कि वे लोग वहां से तुरंत निकल जाएं. हालांकि इसके बाद उन्होंने संदेश जारी किया. उन्होंने कहा कि जल्द हमारे पास इजरायली कैदियों का होना तय है. फिल्हाल हमारे कैद में कोई नहीं है.

हिज़बुल्लाह के मीडिया मैनेजर मोहम्मद अफीफ ने नेतन्याहू के घर पर हमले की जिम्मेदारी ली थी.

बता दें कि हाल ही में हिज़बुल्लाह ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हमला किया. इस हमले के दौरान इजरायली पीएम घर पर नहीं थे इसलिए बाल बाल बच गए.  हिज़बुल्लाह के मीडिया मैनेजर मोहम्मद अफीफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. उन्होंने इजरायल को दो टूक कहा था कि जब तक लड़ाई जारी है, तब तक बातचीत नहीं होगी.

हमास पर हमले के बाद चरमपंथी समूह हिज़बुल्लाह द्वारा इजरायल पर हमला करवाया ईरान ने.

मध्य पूर्वी देशों के बीच युद्ध बीते साल सात अक्टूबर को हमास लड़ाकों द्वारा इजरायल पर हमले के बाद शुरू हुआ था. इस हमले में इजरायल के 1200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. कई लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था. इसके बाद इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा कर दी और अब तक इसमें 40000 से अधिक फिलिस्तिनी नागरिकों की जान जा चुकी है. ईरान ने हमास का समर्थन किया और फिर अपने चरमपंथी समूह हिज़बुल्लाह द्वारा इजरायल पर हमला करवाया जिसके बाद युद्ध ने और भयानक रूप ले लिया. अब तक इजरायल हमास और हिज़बुल्लाह के कई बड़े नेताओं को मार चुका है.

Source link

यह भी पढ़ें.

ईरान को नक्शे से मिटाने के फिराक में था इजरायल, अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में हुआ खुलासा.

 

इजरायल की राजधानी तेल अवीव पर हिजबुल्लाह ने दागे बीस रॉकेट, वीडियो में देखें खौफनाक मंजर.

मेरा परिचय।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *