टीम इंडिया ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 280 रनों से हरा दिया.
भारत की इस जीत में रविचंद्रन अश्विन की टीम इंडिया में अहम भूमिका रही. रोहित शर्मा बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. हालांकि फिर भी उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया. रोहित टीम इंडिया के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा जीत का हिस्सा रहने के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे हो गए हैं. इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी भी पीछे हैं. हालांकि रोहित अभी भी विराट कोहली से पीछे हैं.
सचिन टीम इंडिया की 307 मैचों में जीत का हिस्सा रहे हैं.
रोहित शर्मा भारत की 308 मैचों में जीत का हिस्सा रहे हैं. वे अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 483 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 19234 रन बनाए हैं. रोहित ने सबसे ज्यादा जीत का हिस्सा रहने के मामले में सचिन को पीछे छोड़ दिया है. सचिन टीम इंडिया की 307 मैचों में जीत का हिस्सा रहे हैं. वहीं विराट कोहली 322 मैचों में जीत का हिस्सा रहे हैं. इस लिस्ट में धोनी काफी नीछे हैं. अगर ओवर ऑल लिस्ट देखें तो रिकी पोंटिंग टॉप पर हैं. वे 377 जीत का हिस्सा रहे हैं.
कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर सके, टीम इंडिया के लिए.
टीम इंडिया ने चेन्नई में भले ही बांग्लादेश को हरा दिया है. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर सके. वे पहली पारी में 6 रन बनाकर आउट हुए थे. रोहित ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौका लगाया था. वहीं दूसरी पारी में 7 गेंदों का सामना करते हुए 5 रन बनाकर आउट हो गए. इस पारी में भी रोहित ने एक चौका लगाया था. विराट पहली पारी में 6 रन और दूसरी पारी में 17 रन बनाकर आउट हुए थे.
बांग्लादेश को बुरी तरह रौंदा है टीम इंडिया ने.
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बुरी तरह रौंदा है. चेन्नई में अश्विन के साथ-साथ शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने भी अच्छा परफॉर्म किया. अब टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर में खेला जाएगा. भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा और सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 सितंबर से ग्रीनपार्क में आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें.
विनेश फोगाट फाइनल मुकाबले से डिस्क्वालिफाई, प्रधान मंत्री मोदी और राहुल गाँधी ने बंधाई हिम्मत.
Wonderful beat I wish to apprentice while you amend your web site how could i subscribe for a blog web site The account aided me a acceptable deal I had been a little bit acquainted of this your broadcast provided bright clear idea