शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में कर दिया खेला,  बाबर आजम के रिकॉर्ड को तोड़ किया अपने नाम।  

1
शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में कर दिया खेला,  बाबर आजम के रिकॉर्ड को तोड़ किया अपने नाम।  
Spread the love

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल पिछले कुछ समय अपने प्रदर्शन को लेकर आलोचना का शिकार चल रहे थे।   गिल से वेस्टइंडीज के दौरे पर अब तक कोई विशेष प्रदर्शन देखने को नहीं प्राप्त हुआ है। परन्तु वनडे क्रिकेट सीरीज के दूसरे मुकाबले में गिल ने 34 शुभमन की पारी के दौरान बाबर आजम जो समय पाकिस्तान टीम हे के कप्तान उसका रिकॉर्ड तोड़ कर अपने नाम कर लिया हे।

शानदार साझेदारी के साथ खेले अबकी बार शुभमन गिल।  

वेस्टइंडीज के विरुद्ध दूसरे वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम को छे विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को पहले बल्लेबाजी करने का अवसर मिला था। ईशान किशन के साथ सांझेदारी मे शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 90 रनों की शानदार परी खेली। इसके बाद में वह 34 रन बनाकर अपना आउट हो गए।

अब तक शुभमन गिल ने 61.45 के औसत से 1352 रन बनाए हैं।  

26वां मुकाबला था शुभमन गिल के वनडे करियर का यह और उन्होंने अब तक 1352 रन बनाए हैं वह भी 61.45 के औसत से, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 104.89 का रहा है। गिल अब वनडे इतिहास में इतने खेले गए मैचों के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड पहले पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के नाम था। 26 वनडे पारियों के बाद 1322 रन बनाए थे बाबर आजम थे।

50वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 2500 रनों का आंकड़ा पार किया शुभमन गिल ने।  

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए इस वर्ष का आरम्भ काफी अच्छी रहा था। जिसमें उनके बल्ले से तीनों ही फॉर्मेट में शतकीय पारी भी देखने को मिली थी। हालांकि वेस्टइंडीज का दौरा उनके लिए विशेष नहीं रहा है। इसके बाद भी शुभमन ने अपने 50वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 2500 रनों का आंकड़ा पार करने में सफलता प्राप्त कर ली। गिल ने अब तक 18 टेस्ट, 26 वनडे और छे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। शुभमन गिल के नाम टेस्ट में 2, वनडे में 4 और टी20 में 1 शतकीय पारी खेली है।

Source link

यह भी पढ़ें। 

स्टुअर्ट ब्रॉड, एशेज सीरीज समाप्त होते ही लेंगे संन्यास, समाचारों के अनुसार वह अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे हैं। 

 

भारत ने पहले वनडे मैच में वेस्‍टइंडीज को पांच विकेट से हरा दिया, जडेजा के एक ओवर ने बदल दिया पूरा खेल। 

मेरा परिचय।


Spread the love

1 thought on “शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में कर दिया खेला,  बाबर आजम के रिकॉर्ड को तोड़ किया अपने नाम।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *