शेख हसीना भारत से जल्दी नहीं जा सकेंगी लंदन कुछ मुश्किलें बढ़ीं.

3
Spread the love

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले उन्हें अपना देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा तो अब शेख हसीना कम से कम अगले दो दिनों तक लंदन नहीं जा सकेंगी. दरअसल, बांग्लादेश में जारी संकट के बीच सोमवार (05 अगस्त) को शेख हसीना ने भारत में शरण ली थी. भारत में राजनीतिक शरण के बाद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को लंदन जाना था. हालांकि अब उनकी लंदन जाने की योजना में रुकावट की खबर है. इससे जाहिर तौर पर उनके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है.

दरअसल, ब्रिटिश सरकार ने शेख हसीना के लंदन जाने पर बयान जारी किया है. ब्रिटिश सरकार ने संकेत दिया कि उन्हें किसी भी संभावित जांच के खिलाफ ब्रिटेन में कानूनी सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा सकती. कहा गया कि अन्य विकल्पों पर विचार किया जा रहा है.

  • बांग्लादेश के मौजूदा घटनाक्रम पर एनएसए अजीत डोभाल और शेख हसीना के बिच लंबी चर्चा हुई.
  • शेख हसीना को हर प्रकार से संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया है. भारत सरकार ने.
  • पाकिस्तान ने भारत पर शेख हसीना की मदद करने पर ऐतराज जताया हे.

बांग्लादेश के मौजूदा घटनाक्रम पर एनएसए अजीत डोभाल और शेख हसीना के बिच लंबी चर्चा हुई.

सोमवार (05 अगस्त) को शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर भारत पहुंचीं. एनएसए अजीत डोभाल ने भी शेख हसीना से मुलाकात की थी. दोनों के बीच बांग्लादेश के मौजूदा घटनाक्रम पर लंबी चर्चा हुई. इसके साथ ही भविष्य को लेकर भी बातचीत हुई.

शेख हसीना को हर प्रकार से संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया है. भारत सरकार ने.

मंगलवार (06 अगस्त) को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश के मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई थी जिसमें बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मदद देने का आश्वासन दिया गया है. भारत सरकार ने उन्हें अगली योजनाओं पर विचार का भी समय दिया है.

पाकिस्तान ने भारत पर शेख हसीना की मदद करने पर ऐतराज जताया हे.

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मदद करने के लिए पाकिस्तान ने भारत के कदम पर ऐतराज जताया था. पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया कि भारत को किसी दूसरे देश के मामले में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.

Source link

ये भी पढ़ें.

ब्रिटेन में हिंसक प्रदर्शनों के बाद भारतीय उच्चायोग ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, कहा सतर्क रहें भारतीय. 

 

इजरायल के ऊपर हिजबुल्लाह और ईरान कभी भी कर सकते हें बड़ा हमला अमेरिका ने जारी की चेतावनी.

मेरा परिचय।


Spread the love

3 thoughts on “शेख हसीना भारत से जल्दी नहीं जा सकेंगी लंदन कुछ मुश्किलें बढ़ीं.

  1. What i dont understood is in reality how youre now not really a lot more smartlyfavored than you might be now Youre very intelligent You understand therefore significantly in terms of this topic produced me personally believe it from a lot of numerous angles Its like women and men are not interested except it is one thing to accomplish with Woman gaga Your own stuffs outstanding Always care for it up

  2. hiI like your writing so much share we be in contact more approximately your article on AOL I need a specialist in this area to resolve my problem Maybe that is you Looking ahead to see you

  3. Its like you read my mind You appear to know so much about this like you wrote the book in it or something I think that you can do with a few pics to drive the message home a little bit but other than that this is fantastic blog A great read Ill certainly be back

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *