सऊदी अरब ने एक पाकिस्तानी चार यमन और अन्य दो लोगों को दी फांसी की सजा. 

0
सऊदी अरब ने एक पाकिस्तानी चार यमन और अन्य दो लोगों को दी फांसी की सजा. 
Spread the love

बुधवार को सऊदी अरब में सात लोगों को फांसी की सजा दे दी गई है. इन सात लोगों में से पांच को मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर सजा दी गई है. वहीं, अन्य दो लोगों को दूसरे मामलों में मौत की सजा दी गई है. आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि मौत की सजा पाने वाले लोगों में एक पाकिस्तानी नागरिक शामिल था. वहीं इसमें दो सऊदी नागरिक भी शामिल है, साथ ही इसमें चार यमन नागरिकों को भी फांसी दी गई है.

मादक पदार्थों की तस्करी के लिए पाकिस्तानी नागरिक को सऊदी अरब ने दी फांसी की सजा.

सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय के हवाले से एसपीए ने बताया कि चार यमन नागरिकों (याह्या लुत्फुल्लाह, अली अजीब, अहमद अली और सलेम नाहारी) को हशीश की तस्करी के लिए दक्षिणी प्रांत असीर में फांसी दी गई. वहीं, बुधवार को ही मादक पदार्थों की तस्करी के लिए दोषी करार दिए गए पाकिस्तानी नागरिक को भी फांसी पर लटका दिया गया.

इस वर्ष 236 लोगों को मौत की सजा दी जा चुकी है अभी तक सऊदी अरब में.

सऊदी अरब में 2024 की शुरुआत से लेकर अब तक यानी अक्टूबर 2024 तक कुल 236 लोगों को मौत की सजा दी जा चुकी है. जिनमें से 71 लोगों को मादक पदार्थों की तस्करी के लिए मौत की सजा सुनाई गई है. बता दें कि सऊदी अरब सीरिया और लेबनान से आने वाली नशे की लत वाली दवा एम्फैटेमिन दवा कैप्टागन का मेन मार्केट बन गया है. जिसके खिलाफ सऊदी सरकार ने काफी सख्त रुख अपनाया है.

सऊदी अरब फांसी देने वाले दुनिया के शीर्ष देशों में शामिल है.

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि सऊदी अरब फांसी देने वाले दुनिया के शीर्ष देशों में शामिल है. उसनें बताया कि सऊदी ने बीते साल, 2023 में चीन और ईरान के बाद दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा कैदियों को फांसी की सजा दी है. वहीं, सऊदी की मृत्युदंड के लिए मानवाधिकार समूहों ने लगातार आलोचना की है.

Source link

यह भी पढ़ें.

कनाडा के प्रधानमंत्री से उनके सांसद मांग रहे हें इस्तीफा, क्या जस्टिन ट्रूडो देंगे इस्तीफा.

 

डोनाल्‍ड ट्रंप ने उलूल-जुलूल बोलकर भी पलट दी बाजी, कमला हैरिस को दी पटखनी.

मेरा परिचय।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *