साक्षी महाराज योगी के बयान ‘हिंदू घटा तो देश बंटा’ का जिक्र कर किसको क्या समझाने लगे.

0
साक्षी महाराज योगी के बयान 'हिंदू घटा तो देश बंटा' का जिक्र कर किसको क्या समझाने लगे.
Spread the love

अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर हिंदुओं को लेकर बड़ी बात कही है. उन्नाव लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के सांसद साक्षी महाराज ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर कहा है कि वहां जो कुछ भी हुआ है, वह बहुत ही चिंता का विषय है.

अल्पसंख्यकों को लेकर दिन रात माथा और छाती पीटने वाले छाती पीटने वाले अब चुप हैं. साक्षी महाराज ने कहा.

साक्षी महाराज ने आगे कहा, वहां की घटनाएं बहुत दर्दनाक हैं. अगर मैं एक शब्द ये कहूं कि बांग्लादेश के हिंदुओं को मोदी ने बचा लिया तो गलत नहीं होगा. दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि अल्पसंख्यकों को लेकर दिन रात माथा और छाती पीटने वाले छाती पीटने वाले अब चुप हैं. ये हिंदुस्तान की जनता को समझना चाहिए कि आखिरकार उनका पक्षधर उनकी रक्षा करने वाला कौन है. इन्हीं सब वजहों से हमारे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि हिंदू घटा तो पीटा, हिंदू घटा तो देश बंटा इसलिए सावधान रहने की आवश्यकता है. हमें संगठित रहने की आवश्यकता है.

अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर किया हमला साक्षी महाराज ने कहा इनका कोई बयान नहीं आया.

साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि न सिर्फ ये दोनों बल्कि पूरा इंडिया गठबंधन वैसे तो दूसरे अल्पसंख्यकों पर चर्चा करता है, लेकिन बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदू समाज के पक्ष में आज तक इनका कोई खुला स्टेटमेंट नहीं आया है. उन्होंने इस दौरान पश्चिम बंगाल मामले का जिक्र करते हुए कहा कि वहां की लड़ाई को लड़ रहे हैं तो जनता को ध्यान देने की आवश्यकता है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया था ये बयान जिस को साक्षी महाराज समझा रहे थे.

बांग्लादेश के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों एक बड़ी टिप्पणी की थी, जिस को साक्षी महाराज समझा रहे थे. योगी आदित्यनाथ ने आगरा में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा ता कि राष्ट सर्वोपरि है, राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है, लेकिन यह तभी संभव होगा, जब हम सब एक साथ रहेंगे. हम बटेंगे तो कटेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश में देख रहे हो न क्या हो रहा है. ऐसी गलती यहां नहीं होनी चाहिए. एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे.

Source link

ये भी पढ़ें.

विमान में बम होने की सूचना निकली झूठी, दिल्ली से विशाखापत्तनम जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट.

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे ब्रुनेई, गर्मजोशी से किया स्वागत क्राउन प्रिंस हाजी अल-मुहतादी ने.

मेरा परिचय।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *