उत्तर प्रदेश में दुकानों पर नाम लिखने पर बवाल, राजनेतिक पार्टियाँ खूब सेंक रही हें रोटियां.
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से एक समाचार बहुत चर्चित हे की राज्य के एक जिले विशेष में प्रत्येक खाने पीने की दुकानों पर दुकान के मालिक का नाम होना चाहिये. यह ज़रूरी नहीं हे, परन्तु एसा करने पर सरकार को क़ानून व्यवस्था ठीक रखने में सहायता होगी. कुछ समाचारों के अनुसार हिन्दू तीर्थ यात्रा आरम्भ हो गई हे और श्रधालुओं को व्रत आदि करने होते हें और खान पान का विशेष ध्यान रखना होता हे. अधिकांश दुकानदार सहमत हें यदि शान्ति व्यवस्था ठीक रखने के लिए सरकार और पुलिस के सहयोग के लिए तेयार हें.
जेसे ही यह समाचार उत्तर प्रदेश ने नकल कर चारों और फेला राजनीती भी शुरू हो गई हे, कुछ राजनेतिक पार्टियों ने यह कहना शुरू कर दिया कि यह हिन्दू मुस्लिम का विषय बनाया जा रहा हे. कुछ विशेष समुदाय की राजनेतिक पार्टियों ने कहा कि यह मुसलमानों को आर्थिक हानि पहुँचाने के लिए किया जा रहा हे. कुछ राजनेतिक पार्टियों ने यह तक कह दिया की यह छुआ छूत का सिलसिला शुरू किया जा रहा हे, देश के नागरिकों के अधिकारों को छीनने की कोशिश की जा रही हे.
पिछले कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश के इस राज्य विशेष से कुछ शिकायतें आई थी राज्य सरकार के पास और दुबारा एसा न हो इसके लिए राज्य सरकार और पुलिस विभाग ने यह एक सूचना दी थी. मेने भी कुछ समाचार पढ़े और देखें हे कि खाने पीने की दुकानों का नाम हिन्दू देवता पर रखा गया था और पुलिस छान बीन में पाया गया कि होटल का मालिक और कर्मचारी मुस्लिम निकले. उस समय पर भी क़ानून व्यवस्था ठीक करने में बहुत समय लगा था.
यह भी पढ़ें.
भाजपा को लोकसभा चुनाव में जाति दलित और मुस्लिमों की लामबंदी भारी पड़ गई, और अब आत्ममंथन करना होगा पार्टी को।
जम्मूकश्मीर के नागरिक जो सुरक्षा बालों में काम करते हे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करे राज्य और केंद्र सरकार , आये दिन छुट्टी पर जाने वाले सुरक्षा कर्मियों की और उनके परिवार की निर्मम हत्या कर रहें हें आतंकवादी.
I have read some excellent stuff here Definitely value bookmarking for revisiting I wonder how much effort you put to make the sort of excellent informative website
Thank you for the auspicious writeup It in fact was a amusement account it Look advanced to more added agreeable from you By the way how could we communicate