ऋषभ पंत का अब तक का करियर अच्छा रहा है, आशीष नेहरा ने उनकी तारीफ।
टीम इंडिया के विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत का अब तक का करियर अच्छा रहा है. हालांकि इस दौरान उन्होंने कई उतार-चढ़ाव भी देखे. पंत ने कम समय में ही अपनी छाप छोड़ दी है. उन्होंने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आशीष नेहरा ने उनकी तारीफ की है. नेहरा का कहना है कि पंत एक बड़े हथियार की तरह हैं.
ऋषभ पंत का टैलेंट हमने मुश्किल परिस्थितियों में देखा है, आशीष नेहरा।
‘इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक नेहरा ने पंत की तारीफ करते हुए कहा, ”ऋषभ पंत बतौर खिलाड़ी कैसे हैं, इस पर हमें चर्चा करने की जरूरत ही नहीं है. उनका टैलेंट हमने मुश्किल परिस्थितियों में देखा है. इसलिए हमें अपने धैर्य को उनके साथ बनाए रखना चाहिए.”
उन्होंने कहा, ”हम जानते हैं कि ऋषभ पंत जैसा खिलाड़ी पहले छह ओवरों में कितनी बढ़िया बैटिंग कर सकता है. वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़े हथियार की तरह हैं.”
31 टेस्ट मैचों में 2123 रन बना चुके हैं ऋषभ पंत।
गौरतलब है कि पंत ने अभी तक 27 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 715 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत ने इस दौरान 5 अर्धशतक लगाए हैं. वे 31 टेस्ट मैचों में 2123 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. वे 50 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 768 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 3 अर्धशतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें।
इतिहास रचने के मुहाने पर इंग्लैंड, भारत पर मंडरा रहा शर्मनाक हार का खतरा।
हवा में मुक्के, मैदान पर बच्चों की तरह भागा-दौड़ी, आपने देखा क्या कोहली का जोशीला जश्न।