रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर भड़के राहुल गांधी, राज्य सरकार और पुलिस पर लगाए आरोप.

0
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर भड़के राहुल गांधी, राज्य सरकार और पुलिस पर लगाए आरोप.
Spread the love

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित युवक की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दलित युवक की हत्या के मामले पर कांग्रेस उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साध रही है. इस कड़ी में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार (20 अगस्त) को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के नसीराबाद में दलित युवक के परिवार से मिलने पहुंचे.

रायबरेली में सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या के मामले पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘यहां पर जो सभी लोग हैं वो न्याय मांग रहे हैं क्योंकि एक दलित युवा को जान से मारा गया है. पूरे परिवार को धमकाया गया है, एक व्यक्ति को मारा गया है लेकिन यहां कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.’

  • रायबरेली ही पूरे उत्तर प्रदेश में हर वर्ग का आदर हो और न्याय सबको मिले, राहुल गांधी ने कहा.
  • अमेठी जिले के हवाई अड्डे पर उतरे और वहां से रायबरेली के नसीराबाद के लिए रवाना हुए थे.
  • कुछ स्थानीय लोगों के साथ विवाद के बाद रायबरेली के सलोन इलाके में एक दलित युवक की हत्या हुई हे.

रायबरेली ही पूरे उत्तर प्रदेश में हर वर्ग का आदर हो और न्याय सबको मिले, राहुल गांधी ने कहा.

राहुल गांधी ने कहा, ‘यहां के SP मास्टरमाइंड पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, रायबरेली में छोटे-छोटे लोगों को पकड़ रहे हैं. मैं चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में हर वर्ग का आदर हो और न्याय सबको मिले. जब तक इस परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम पीछे नहीं हटने वाले हैं.’

अमेठी जिले के हवाई अड्डे पर उतरे और वहां से रायबरेली के नसीराबाद के लिए रवाना हुए थे.

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई अध्यक्ष अजय राय ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि राहुल गांधी दोपहर करीब एक बजे अमेठी जिले के हवाई अड्डे पर उतरे और वहां से रायबरेली के नसीराबाद के लिए रवाना हुए, जहां हाल में एक दलित युवक की हत्या कर दी गई थी. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी के साथ अजय राय और कांग्रेस के उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय, राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी समेत कई प्रमुख नेता मौजूद थे.’

कुछ स्थानीय लोगों के साथ विवाद के बाद रायबरेली के सलोन इलाके में एक दलित युवक की हत्या हुई हे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रायबरेली के सलोन इलाके में 11 अगस्त को कुछ स्थानीय लोगों के साथ विवाद के बाद अनुज पासी (22) नामक एक दलित युवक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस के अनुसार इस सिलसिले में अब तक कम से कम छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Source link

ये भी पढ़ें.

उदयपुर चाकूबाजी कांड में घायल छात्र देवराज ने तोड़ा दम, अस्पताल के बाहर विरोध शुरू और तनाव की स्थिति.

 

कोलकाता रेप-मर्डर केस में सच सामने आने की सम्भावना बढ़ी,  सीबीआई को मिली आरोपी की पॉलीग्राफ टेस्ट की मंजूरी.

मेरा परिचय।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *