पंजाब पुलिस को आवश्यकता हे जेल वॉर्डर की, 12वीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
पंजाब पुलिस ने जेल वॉर्डर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. नोटिस 26 जुलाई के दिन रिलीज हुआ था और आवेदन 29 जुलाई से शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए अप्लाई करने की जरूरी योग्यता रखते हों, वे लास्ट डेट के पहले फॉर्म भर दें. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त 2024 है. इन वैकेंसी से जुड़े जरूरी डिटेल हम यहां साझा कर रहे हैं.
पंजाब पुलिस जेल वॉर्डर के लिए कितने पद रिक्त हें.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 179 पदों पर भर्ती होगी. इनमें से 175 पद जेल वॉर्डर के हैं और 4 पद मेट्रन के हैं. आप जिस पद के लिए चाहें अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए आपको पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट – sssb.punjab.gov.in पर जाना होगा.
12वीं पास शिक्षा और आयु 18 से 27 साल तय की गई है, पंजाब पुलिस जेल वॉर्डर के लिए.
इन पदों की खास बात ये है कि इनके लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. दोनों ही पदों के लिए योग्यता एक ही है. एज लिमिट की बात करें तो ये 18 से 27 साल तय की गई है. आयु की गिनती 1 जनवरी 2024 से की जाएगी. आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
पंजाब पुलिस जेल वॉर्डर के लिए कई चरण की परीक्षा पास करनी होगी.
इन पदों पर सेलेक्शन होने के लिए कैंडिडेट को कई चरण की परीक्षा पास करनी होगी. जैसे लिखित परीक्षा, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, फिजिकल इफिशियेंसी टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन. पीईटी एग्जाम के डिटेल वेबसाइट पर दिए गए हैं, आप वहां से इसके बारे में पता कर सकते हैं.
परीक्षा शुल्क और सैलरी कितनी होगी पंजाब पुलिस जेल वॉर्डर की.
पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, बीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को 250 रुपये शुल्क देना होगा और ईएसएम श्रेणी के लिए शुल्क 200 रुपये है.
जहां तक सैलरी की बात है तो चयनित कैंडिडेट्स को महीने के ग्रेड पे 3200 के हिसाब से महीने के 10,300 रुपये से लेकर 34,800 रुपये तक सैलरी हर महीने दी जाएगी. अन्य डिटेल और अपडेट वेबसाइट से देख सकते हैं.
ऐसे करें अप्लाई पंजाब पुलिस जेल वॉर्डर के लिए
-
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी sssb.pubjab.gov.in पर.
-
- यहां पहले ऑनलाइ एप्लीकेशन सेक्शन में जाएं फिर लेटेस्ट रिक्रूटमेंट सेक्शन में क्लिक करें.
-
- यहां आपको जेल वॉर्डर/मेट्रन पदों के लिए आवेदन लिंक दिखेगा.
-
- बताए गए प्रारूप से फॉर्म भरें और वन टाइम रजिस्ट्रेशन पूरा करें. फिर लॉगिन करके आवेदन कर दें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस भर दें.
-
- अब प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें, ये आगे आपके काम आएगा.
Somebody essentially lend a hand to make significantly posts I might state That is the very first time I frequented your web page and up to now I surprised with the research you made to create this particular put up amazing Excellent job
helloI really like your writing so a lot share we keep up a correspondence extra approximately your post on AOL I need an expert in this house to unravel my problem May be that is you Taking a look ahead to see you