प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे ब्रुनेई, गर्मजोशी से किया स्वागत क्राउन प्रिंस हाजी अल-मुहतादी ने.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को ब्रुनेई पहुंचे. एयरपोर्ट पर क्राउन प्रिंस हिज रॉयल हाइनेस प्रिंस हाजी अल-मुहतादी बिल्लाह ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी की इस यात्रा को काफी खास माना जा रहा है क्योंकि भारतीय पीएम की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है. पीएम मोदी की ये यात्रा ऐसे वक्त पर हुई, जब दोनों देश राजनयिक संबंधों की स्थापना के 40 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं.
MEA Spokesperson Randhir Jaiswal tweets, “PM Narendra Modi alights in Brunei to a ceremonial welcome. Warmly received by Crown Prince His Royal Highness Prince Haji Al-Muhtadee Billah. This visit is special as it is the first ever bilateral visit by an Indian PM and is taking… pic.twitter.com/eBQiQ342Bp
— ANI (@ANI) September 3, 2024
प्रवासी भारतीयों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत किया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रुनेई की राजधानी बंदर सेरी बेगावान पहुंचे. यहां जिस होटल में वे ठहरे हुए हैं, वहां प्रवासी भारतीयों ने उनका भव्य स्वागत किया. होटल के बाहर मौजूद लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए.
ब्रुनेई और सिंगापुर की तीन दिन की यात्रा पर रवाना हुए हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी.
पीएम मोदी मंगलवार की सुबह ब्रुनेई और सिंगापुर की तीन दिन की यात्रा पर रवाना हुए. यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहा कि ब्रुनेई और सिंगापुर को भारत की एक्ट ईस्ट नीति और हिंद-प्रशांत के लिए उसके दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण भागीदार करार दिया और कहा कि उनकी यात्रा से दोनों देशों के अलावा वृहद आसियान क्षेत्र के साथ भी भारतीय साझेदारी और मजबूत होगी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोदी ब्रुनेई से चार सितंबर को सिंगापुर जाएंगे.
पीएम मोदी ने कहा, जैसा कि हम अपने राजनयिक संबंधों के 40 वर्षों का जश्न मना रहे हैं, मैं सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया और शाही परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपनी बैठकों की प्रतीक्षा कर रहा हूं, ताकि हमारे ऐतिहासिक संबंधों को नयी ऊंचाइयों तक ले जाया जा सके. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोदी ब्रुनेई से चार सितंबर को सिंगापुर जाएंगे. उन्होंने कहा, मैं राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरतनम, प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग, वरिष्ठ मंत्री ली सीन लूंग और सेवानिवृत्त वरिष्ठ मंत्री गोह चोक टोंग से मिलने के अवसर की प्रतीक्षा कर रहा हूं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at a hotel in Brunei’s capital Bandar Seri Begawan where he is staying during his visit. Members of the Indian diaspora welcome him here.
(Video: ANI/DD) pic.twitter.com/Iyb3LPbNhX
— ANI (@ANI) September 3, 2024
यह भी पढ़ें.
असम के मुख्यमंत्री ने विधानसभा में नमाज की छुट्टी कर दी बंद, और भड़क गए भारत के मौलाना.