उत्तर प्रदेश में बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपियों का पुलिस ने किया एनकाउंटर, योगी आदित्यनाथ सरकार फिर चर्चा में.

0
उत्तर प्रदेश में बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपियों का पुलिस ने किया एनकाउंटर, योगी आदित्यनाथ सरकार फिर चर्चा में.
Spread the love

उत्तर प्रदेश के बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर किया है, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर चर्चा में आ गई है. कुछ हफ्तों पहले एक डेटा सामने आया था, जिसमें योगीराज के दौरान एनकाउंटर का आंकड़ा दिया गया था. पिछले महीने सितंबर में मंगेश यादव, अनुज प्रताप सिंह और जाहिद के एनकाउंटर के बाद सियासी पारा चढ़ गया था. अगर योगी सरकार में पहले एनकाउंटर की बात की जाए तो ये सहारनपुर में हुआ था. 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद सितंबर के महीने में मंसूर पहलवान का पहला एनकाउंटर हुआ था. इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने कई दुर्दांत अपराधियों का एनकाउंटर किया और कई एनकाउंटर्स पर तो सवाल भी खड़े किए गए.

कुल 12 हजार 964 एनकाउंटर की जानकारी दी है उत्तर प्रदेश पुलिस ने.

20 मार्च 2017 से 5 सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस ने कुल 12 हजार 964 एनकाउंटर की जानकारी दी है. इसमें 207 संदिग्ध अपराधियो की मौत हुई और 27 हजार 117 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इन एनकाउंटर्स में 1 हजार 601 अपराधी घायल हुए. इन आकंड़ों पर अगर गौर किया जाए तो औसतन हर 13वें दिन एक लिस्टेट क्रमिनल के साथ एनकाउंटर हुआ.

17 पुलिसकर्मी शहीद हुए तो हजारों पुलिसवाले घायल भी हुए हें उत्तर प्रदेश में.

ऐसा नहीं है कि उत्तर प्रदेश में इन एनकाउंटर में सिर्फ अपराधी ही मारे गए. 17 पुलिसकर्मी शहीद हुए तो हजारों पुलिसवाले घायल भी हुए. जिन क्रमिनल को योगी सरकार में मार गिराया गया उन पर 75 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक का इनाम घोषित था. हीं, जाति के हिसाब के अपराधियों को देखें तो इन एनकाउंटर्स में मुसलमान अपराधी 67, ब्राह्मण 20, ठाकुर 18, यादव 16, दलित 14, एसटी 3, सिख 2, अन्य ओबीसी ग्रुप 8 अपराधी मारे गए. इसके अलावा अन्य जातियों और धर्मों के कुल 59 अपराधी मारे गए.

उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर और बुलडोजर एक्शन के लिए चर्चा की जाती है.

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके कार्यकाल की चर्चा एनकाउंटर और बुलडोजर एक्शन के लिए की जाती है. बहराइच हिंसा में मारे गए शख्स के परिवार ने भी यूपी सीएम से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई थी और कहा था कि इनका एनकाउंटर होना चाहिए और घरों पर बुलडोजर चलना चाहिए.

Source link

ये भी पढ़ें.

विमान में बम होने की धमकी निकली अफवाह, मुंबई-दिल्ली इंडिगो विमान की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिग.

 

आजम खान की राज्य सरकार के आदेश को चुनौती देने वाली ट्रस्ट की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज.

मेरा परिचय।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *