उर्वशी रौतेला की पहली पैन इंडिया फिल्म द लीजेंड का पो पो पो सॉन्ग रिलीज।
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. हिंदी सिनेमा के बाद अब बहुत जल्द उर्वशी रौतेला साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. हाल ही में उर्वशी रौतेला की पहली पैन इंडिया फिल्म द लीजेंड का पो पो पो सॉन्ग रिलीज हुआ है. उर्वशी रौतेला का ये गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है. इस बीच उर्वशी रौतेला ने इस गानों को लेकर अपना रिएक्शन दिया है।
इंस्टाग्राम हैंडल पर उर्वशी रौतेला ने शेयर किया द लीजेंड का गाना।
गौरतलब है कि थोड़ी देर पहले ही उर्वशी रौतेला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर द लीजेंड फिल्म के पो पो पो गाने के वीडियो को शेयर किया है. हालांकि यह गाना अभी तमिल भाषा में रिलीज किया गया है. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि उर्वशी रौतेला इस गाने में साउथ एक्टर लीजेंड सरवनन के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं. इस गाने के कैप्शन में उर्वशी रौतेला ने लिखा है कि ”यह गाना मेरी पसंदीदा डांस सॉन्ग बन गया है. जोकि मेरी पहली मेगा बजट पैन इंडिया फिल्म द लीजेंड से है.”
उर्वशी रौतेला का ये गाना यूट्यूब पर 19 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका हे।
वहीं गौर करें उर्वशी रौतेला के इस गाने की तरफ तो सोशल मीडिया पर द लीजेंड फिल्म का यह सॉन्ग काफी छा रहा है. आलम यह रहा है कि रिलीज के दो दिन में इस गाने ने यूट्यूब पर 19 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं. सोचने वाली बात ये है कि अभी सिर्फ द लीजेंड के इस गाने को तमिल में लॉन्च किया गया है. ऐसे में हिंदी वर्जन में उर्वशी रौतेला का पो पो पो सॉन्ग बवाल मचा देगा।
यह भी पढ़ें।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के प्यार की कहानी किसी फिल्मी कहानी जेसी।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ नजर आने वाले हैं।