पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने बुलाई हाई लेवल कमिटी जो निर्णय लेगी की उनकी टीम भारत आएगी या नहीं। 

0
Spread the love

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ  ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम को भेजने का फैसला करने के लिए हाई लेवल कमिटी बनाई है. विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को इस कमिटी का मुखिया बनाया गया है. इस कमिटी का काम खिलाड़ियों, अधिकारियों, फैंस व मीडिया के लिए भारत और पाकिस्तान के रिश्तों, सरकार की खेल व इससे इतर नीति और भारत के हालात को जांचना और चर्चा करना है. इसके बाद शरीफ को अपनी सिफारिश देगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का मुख्य संरक्षक वहां का प्रधानमंत्री होता है।

पीसीबी इसके लिए भारत का दौरा करेगा इसकी आशा की जा रही हे। 

आईसीसी और बीसीसीआई ने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होना है. उम्मीद की जा रही है कि पाकिस्तान इसके लिए भारत का दौरा करेगा. पीसीबी ने हालांकि अपने खिलाड़ियों से कहा है कि टीम के वर्ल्ड कप में खेलने का फैसला सरकार से मंजूरी पर निर्भर करता है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनावभरे रिश्ते हैं. इसके चलते यह दोनों देश आपस में द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं. केवल आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल के मुकाबलों में खेलते हैं.

पहले दो वॉर्म अप मैच हैदराबाद में खेलने हे पाकिस्तान की टीम को।  

हाई लेवल कमिटी में खेल मंत्री अहसान मजारी, मरियम औरंगजेब, असद महमूद, अमीन उल हक, कमर जमान कैरा और पूर्व कूटनीतिज्ञ तारिक फातमी शामिल हैं. इससे जुड़े मंत्रियों ने पीसीबी को पहले ही कह दिया था कि वर्ल्ड कप के मैच भारत के जिन शहरों में होना है वहां पर हाई लेवल सिक्योरिटी डेलिगेशन भेजा जाएगा. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के दौरान अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता में अपने मुकाबले खेलने हैं. वह पहले दो वॉर्म अप मैच हैदराबाद में खेलेगा. फिर इसी मैदान में नेदरलैंड्स और श्रीलंका से उसकी टक्कर है. भारत से उसका मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी मीटिंग के लिए डरबन भी जाना है। 

इस बीच, पीसीबी के ज़का अशरफ और सीईओ सलमान तासीर को 8 जुलाई की रात आईसीसी मीटिंग के लिए डरबन जाना है. बताया जाता है कि इसमें अशरफ भारत के सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान नहीं आने का मसला उठा सकते हैं।

Source link 

यह भी पढ़ें।

अंजिक्य रहाणे के लिए शानदार रहा इस वर्ष का आईपीएल सीजन।

 

आईपीएल मैच मे रिंकू सिंह से पाँच छक्के खाने के बाद से यश दयाल की स्थिति खराब, हार्दिक पंड्या ने किए चौंकाने वाले खुलासे।

 

मेरा परिचय।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *