आतिशी को दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री बनाने पर आप की पूर्व नेता स्वाति मालीवाल ने कहा बहुत दुखद दिन हे यह.

0
आतिशी को दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री बनाने पर आप की पूर्व नेता स्वाति मालीवाल ने कहा बहुत दुखद दिन हे यह
Spread the love

आतिशी के दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर आप की पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने तंज कसा है. स्वाति मालीवाल ने इसे दिल्ली के लिए बेहद दुखद दिन बताया है. यही नहीं उन्होंने आतिशी को डमी सीएम करार दिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्वाति मालीवाल ने लिखा, “दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है. आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया गया है जिनके परिवार ने आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी. उनके माता पिता ने आतंकी अफजल गुरु को बचाने के लिए माननीय राष्ट्रपति को दया याचिकाएं लिखीं.”

आतिशी के माता-पिता के हिसाब से अफजल गुरु निर्दोष था, स्वाति मालीवाल ने X पर लिखा.

स्वाति मालीवाल ने आगे लिखा, “आतिशी के माता-पिता के हिसाब से अफजल गुरु निर्दोष था और उसको राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया था. वैसे तो आतिशी सिर्फ ‘Dummy CM’  ही है, फिर भी ये मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. भगवान दिल्ली की रक्षा करे.”

यह पहला मामला नहीं है आतिशी और स्वाति मालीवाल के बीच जुबानी जंग का.

आतिशी और स्वाति मालीवाल के बीच जुबानी जंग का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले स्वाति मालीवाल ने जब सीएम हाउस में उनके पूर्व पीए विभव राय की तरफ से मारपीट करने का आरोप लगाया था तब आतिशी ने स्वाति पर हमला किया था. तब आतिशी ने दावा किया था कि सांसद स्वाति मालीवाल अवैध भर्ती मामले में आरोपों का सामना कर रही हैं. उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही. इसी वजह से उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने ‘ब्लैकमेल’ कर मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ साजिश का हिस्सा बनाया. आतिशी ने आरोप लगाया था कि मालीवाल मुलाकात का समय लिए बिना मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर पहुंचीं थीं.

Source link

ये भी पढ़ें.

योगी आदित्यनाथ पाकिस्तान का नाम लेकर बोले, मुरली से नहीं चलेगा काम सुदर्शन चक्र जरूरी.

 

वक्फ संशोधन बिल पर जे पी सी को मिले अब तक 84 लाख ईमेल और लिखित सुझाव से भरे 70 बॉक्स.

मेरा परिचय।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *