मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक मंच पर भाषण देते वक्त बिगड़ी तबीयत, मंच से जनसभा को कर रहे थे संबोधित.

5
मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक मंच पर भाषण देते वक्त बिगड़ी तबीयत, मंच से जनसभा को कर रहे थे संबोधित.
Spread the love

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उस वक्त खरगे मंच से जनसभा को संबोधित कर रहे थे. जब उनकी तबीयत में थोड़ा सुधार आया तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, “हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे. मैं 83 साल का हूं और इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं. मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक पीएम मोदी को सत्ता से हटा नहीं दिया जाता.”

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले को जसरोटा में भाषण दे रहे थे मल्लिकार्जुन खरगे.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले को जसरोटा में भाषण दे रहे थे. उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भारत के युवाओं को कुछ नहीं दिया. क्या आप ऐसे व्यक्ति पर विश्वास कर सकते हैं जो 10 साल में आपकी समृद्धि वापस नहीं ला सकता? अगर कोई भाजपा नेता आपके सामने आता है, तो उससे पूछें कि वे समृद्धि लाए या नहीं.”

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री यहां आकर युवाओं के भविष्य के लिए झूठे आंसू बहा रहे हैं.

भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री यहां आकर युवाओं के भविष्य के लिए झूठे आंसू बहा रहे हैं. सच तो यह है कि इन लोगों ने पिछले 10 वर्षों में पूरे देश के युवाओं को अंधकार में धकेल दिया है। इसके लिए खुद पीएम मोदी जी जिम्मेदार हैं.

Source link

ये भी पढ़ें.

अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशान साधा, कहा तीन पीढ़ियों ने सेना का कभी सम्मान नहीं किया.

 

राहुल गांधी द्वारा राम मंदिर पर दिए बयान पर महंत राजू दास का तीखा हमला, कहा लगता है कि राहुल गांधी पागल हो गए हैं.

मेरा परिचय।


Spread the love

5 thoughts on “मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक मंच पर भाषण देते वक्त बिगड़ी तबीयत, मंच से जनसभा को कर रहे थे संबोधित.

  1. I’ve never commented on a blog post before, but I couldn’t resist after reading yours. It was just too good not to!

  2. Your blog post was like a crash course in [topic]. I feel like I learned more in five minutes than I have in months of studying.

  3. Your blog post was the perfect blend of informative and entertaining. I couldn’t tear my eyes away from the screen!

  4. Your passion for this topic is contagious! After reading your blog post, I can’t wait to learn more.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *