चुटकुल्ले, नेता जी ओर यमराज।

0
चुटकुल्ले, नेता जी ओर यमराज ।
Spread the love

चुटकुल्ले, नेता जी ओर यमराज।   

एक नेता जी मृत्यू हुई तो उनकी आत्मा को लेने यमदूत आए ओर धरती से यमलोक को ले चले , यमलोक जाते जाते रास्ते मे नर्क लोक देखा लोग एक दूसरे को मार रहें हे पीट रहे हे । किसी को उल्टा लटका कर पीट रहे हे, किसी को तेल की कड़ाही मे तल रहें हे।  नेता जी घबरा गए ओर यमदूतों से पूछा भाई यह कोन सा स्थान हे, यमदूतों ने उत्तर दिया की यह नर्क लोक हे यहीं पर सब को उनके पापों की सज़ा दी जाती हे । 

थोड़ा ओर आगे जाने पर देखा की सुंदर सा स्थान चारो ओर हरियाली पूजा पाठ हवन आदि चल रहा था, कुछ साफ सुदर स्थान पर तपस्या कर रहें हे । वहीं नेता जी देखा की कुछ अंग्रेज़ छाता लगाए कुर्सियों पर बेठें हे कुछ क्रिकेट खेल रहें हे। कुछ ठंडा ओर कुछ गरम पी रहे हे, कोई हंस रहा हे कोई नाच रहा हे । नेता जी ने यमदूतों से पूछा भाई यह कोन सा स्थान हे, यमदूतों ने बताया की यह स्वर्ग लोक हे ।

नेता जी को यमराज के पास लाया गया ओर चित्रगुप्त ने उनका खाता जांचा ओर एक लिस्ट बनाकर यमराज को दी यमराज ने पढ़कर अपना फेसला सुनाया की नेता जी को नरक मे डाल दिया जाये नेता जी ने हाथ जोड़ कर डरते हुये यमराज से पूछा ” महाराज मेने देखा की कुछ अंग्रेज़ स्वर्ग भोग रहें हे जबकि उन्होने भारत को लूटा सारा धन अपने देश मे ले गए थे , 

यमराज ने उत्तर दिया की उन्होने अपने देश के सेवा की हे बाहर से धन लाकर अपने देश मे रखा हे अपने देश की अर्थव्यवस्था मे सहयोग किया हे ओर तुमने अपने देश भारत का धन विदेशी बेंकों मे रखा हे ओर तुम ने अपने देश के धन की चोरी की ही इसी लिए तुमको नर्क लोग भेज रहें हें । 

चुटकुल्ले  बच्चे का नाम डिप्लोमा ? 

एक महिला एक छोटे से बच्चे को गोद मे लेकर चुप करा रही थी वह रो रहा था, महिला कह रहे थी चुप हो जा डिप्लोमा चुप हो जा डिप्लोमा सो जा डिप्लोमा सो जा । 

एक महिला उधर से निकली ओर पूछा बहन यह केसा नाम हे ओर यह बच्चा किस का हे, बच्चे को चुप करा रही महिला ने उत्तर दिया क्या बताऊँ बहन। कुछ दिन पहले मेरी बेटी घर से गयी थी यह कहकर की माँ मे डिप्लोमा लाने जा रही हूँ ओर वापिस यह लेकर आई हे , इसी लिए इसको मेने डिप्लोमा नाम रखा हे ।  

चुटकुल्ले, सित्री महाशक्ति पुरुष सहनशक्ति । 

एक मित्र ने दूसरे मित्र से पूछा,  यार नारी का अर्थ क्या होता है?

मित्र ने उत्तर दिया, शक्ति।

फिर उसी मित्र ने फिर पूछा, और पुरुष अर्थ क्या होता हे ?

मित्र ने उत्तर दिया सहन शक्ति।

यह भी पढे।

चुटकुल्ले , ट्रेफिक पुलिस ओर वृद्ध महिला।

चुटकुल्ले, मच्छर दानी मे कोन होना चाहिए।

मेरा परिचय।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *