चुटकुल्ले, पुत्र न पुत्री मे लाया नयी सित्री।

0
चुटकुल्ले, पुत्र न पुत्री मे लाया नयी सित्री।
Spread the love

चुटकुल्ले, पुत्र न पुत्री मे लाया नयी सित्री।

बाबू (अपनी माता जी से) – माँ शुभ समाचार है,
हम दो जीव से तीन जीव हो गये हैं…🤪
माँ – बधाई हो बेटा, ओर माँ ने पूछा क्या पेड़ा पेदा हुआ है
पुत्र या पुत्री
बाबू – ना पुत्र , और ना पुत्री
मे लाया हूँ सुंदर सित्री, नहीं समझी मैने दुसरी शादी कर ली है।

चुटकुल्ले, मूर्ख शिष्य ओर खुजली की बीमारी।

शिष्य – गुरु जी, दाहिने हाथ में खुजली हो रही है।
गुरु जी – वत्स, लक्ष्मी प्राप्त होने वाली हैं।
शिष्य – दाएं पैर में भी कुछ खुजली हो रही है।
गुरु जी – वत्स, कहीं यात्रा करनी पढ़ सकती हे।
शिष्य – पेट पर भी खुजली हो रही है।
गुरु जी – उत्तम भोजन खाने को मिलेगा।
शिष्य – गर्दन पर भी खुजली हो रही है।
गुरु जी – दूर हट, मूर्ख तुझे खुजली की बीमारी हो गई है, ओर किसी डॉक्टर को दिखा आ।

चुटकुल्ले, तोतले को तोतली मिल गई ।

“एक मां अपने तोतले पुत्र से बोली: पुत्र
आज हम आपके विवाह के लिए कन्या देखने जा रहे हैं,
आप वहाँ कुछ भी मत बोलना, उनको पता ही नहीं लगना चाहिए की आप तोतले हें।
पुत्र ने कहा, थीत है माता दी,
कन्या के घर माँ पुत्र पहुंचे तो परिवार वालों ने स्वागत किया ओर कन्या चाय लेकर आई ओर जेसे ही पुत्र ने चाय पीना शुरू किया तो बोल पड़ा चाय दलम दलम हे तो कन्या ने तुरन्त उत्तर दिया फूत मलिए फूत मलिए।

चुटकुल्ले, अँग्रेजी का भूत।

बाबू अपने पत्नी को अँग्रेजी सिखा रहा था।
दोपहर के समय में पत्नी खाना लाई ओर बोली, लो जी डिनर कर लो…
बाबू – यह मूर्ख कभी अँग्रेजी नहीं सीखेगी, दोपहर के खाने को लंच कहते हें
पत्नी – मूर्ख तू, तेरा सारा परिवार …ये खाना कल रात का डिनर का बचा हुआ हे अब दिमाग मत खा। भाड़ मे गई तेरी अँग्रेजी।

चुटकुल्ले, सत्य ओर भ्रम।

विज्ञान के प्रोफेसर से सत्य ओर भ्रम पर विद्यार्थी ने पूछा की,
ऐसी पत्नी को क्या कहते हैं जो सुन्दर हो, लंबी हो, चतुर हो, पति की बात समझती हो कभी लड़ाई-झगड़ा नहीं करती हो ?
प्रोफेसर – विद्यार्थी से इसे ही मन का भ्रम कहते हैं, क्योंकि सत्य मे एसा होता नहीं हे।

चुटकुल्ले स्रोत: –फंकीलाइफ॰इन।

मेरा परिचय।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *