जम्मू कश्मीर सिर्विस सलेक्शन बोर्ड को आवश्यकता हे 4000 से भी अधिक कॉन्स्टेबल की, पढ़े संक्षिप्त जानकारी.
जम्मू कश्मीर में निकले कॉन्स्टेबल के बंपर पदों से जुड़ा जरूरी अपडेट बोर्ड ने साझा किया है. इसमें बताया गय है कि जेकेएसएसबी के कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए लिंक अब 8 अगस्त के दिन एक्टिव होगा. यानी कैंडिडेट्स अब 8 अगस्त 2024 से इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि नोटिस के मुताबिक पहले रजिस्ट्रेशन 30 जुलाई से होने थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब तारीख बदल दी गई है और नई तारीख से आवेदन शुरू होंगे.
जम्मू कश्मीर सिर्विस सलेक्शन बोर्ड में आवेदन की ये है लास्ट डेट.
जेकेएसएसबी के इन पदों पर आवेदन 8 अगस्त से शुरू होंगे और अप्लाई करने की लास्ट डेट 7 सितंबर 2024 है. तारीखों का ध्यान रखें और इस बीच में ही आवेदन करें. ये भी जान लें कि 7 सितंबर को शाम 5 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं.
कितने पद भरे जाएंगे जम्मू कश्मीर सिर्विस सलेक्शन बोर्ड द्वारा.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कॉन्स्टेबल के कुल 4002 पद भरे जाएंगे. इनके लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको जम्मू-कश्मीर सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाना होगा. यहां से न केवल अप्लाई कर सकते हैं बल्कि इन पदों का डिटेल और अपडेट भी पता कर सकते हैं.
जम्मू कश्मीर सिर्विस सलेक्शन बोर्ड में आवेदन के लिए क्या है योग्यता.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास की हो. ये वो जिस ब्रांच या जिस पद के लिए अप्लाई करता है, उस पर निर्भर करेगा. एज लिमिट की बात करें तो ये 18 से 28 साल तय की गई है. इसके अलावा कैंडिडेट यहां का निवासी हो ये भी जरूरी है. आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
कितना लगेगा शुल्क जम्मू कश्मीर सिर्विस सलेक्शन बोर्ड में आवेदन के लिए.
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 700 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए शुल्क 600 रुपये है. इसका भुगतान केवल ऑनलाइन किया जा सकता है.
जम्मू कश्मीर सिर्विस सलेक्शन बोर्ड में आवेदको का कैसे होगा सेलेक्शन.
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. इसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी. इसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट होगा. इन्हें पास करने वाले डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन देंगे. सभी चरण पास करने के बाद ही चयन अंतिम होगा.
सैलरी कितनी मिलेगी जम्मू कश्मीर सिर्विस सलेक्शन बोर्ड में सेलेक्ट होने पर.
इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने की सैलरी 19,900 रुपये से लेकर 63,200 रुपये तक है. इस बारे में कोई भी जानकारी या अपडेट पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
यह भी पढ़ें.