मित्रता दिवस, एक एसा व्यक्ति जो मित्र बनकर आपके जीवन मे सदेव साथ मे खड़ा रेहता हे।

0
मित्रता दिवस, एक एसा व्यक्ति जो मित्र बनकर आपके जीवन मे सदेव साथ मे खड़ा रेहता हे।
Spread the love

वैसे तो हर पल, हर दिन मित्र के लिए है. लेकिन अगस्त के माह को विशेष मित्रता का महीना कहा जाता है. हर वर्ष अगस्त के पहले रविवार को मित्रता दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष भी आज रविवार 6 अगस्त 2003 को मित्रता दिवस है. मित्र कारण  ही आपका जीवन आसान हो जाता है।  

एक अटूट विश्वास होता है मित्रता मे। 

मित्रता एक अनमोल सम्बंध होता है। इस सम्बंध में लाभ हानी का प्रशन नहीं होता। बस एक अटूट विश्वास होता है। इस मित्रता पर बहुत से हिन्दी फिल्में गाने भी बनाए गए हैं, जिनको सुनने देखने के बाद मित्र का महत्व अनुभव होता हे । कई हिन्दी फिल्मों मे मित्रता पर गाने डाले गए हे तेरा जैसा यार कहां एसा याराना, तेरा यार हूं मैं ओर कहां ऐसा याराना आदि आदि। 

पूरा विश्व मानता हे मित्रता दिवस। 

वैसे तो मित्रता-यारी का कोई एक दिन नहीं हो सकता है। मित्र हर दिन के लिए होते हैं। परन्तु मित्रता को लेकर विश्व मे अवश्य एक दिवस मनाया जाता है, जिसे हम सभी ‘मित्रता दिवस’ के नाम से जानते हैं। जहां तक मेरी जानकारी हे पूरा विश्व इस दिन को मनाता हे। 

मित्रता दिवस मित्रों को समर्पित है।

मित्र  हर किसी के जीवन में विशेष स्थान रखते हैं। जब सब साथ छोड़ देते है तब एक सच्चा मित्र आपके साथ खड़ा रहता है। वहीं आप जो बातें किसी से कह नहीं कर सकते, वो अपने मित्र से सरलता से कह सकते हैं। इसलिए कहा जाता है कि यदि  आपको एक सच्चा मित्र मिल जाए, तो जीवन जीने का तरीका बदल सकता है। मित्रता दिवस का दिन पूरी तरह से मित्रों को समर्पित है। 

यह भी पढ़ें। 

करगिल विजय दिवस, भारतीय शांति सेना के विजय दिवसों मे एक ओर विजय दिवस।

 

रामनवमी के अवसर उपद्रव फेलने वाले तत्वों पर बिना किसी पक्षपात कठोर कार्रवाई करके ही सबक सिखाना संभव।

मेरा परिचय।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *