कर्नाटक में वक्फ बोर्ड के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन तेज, जमीन मुद्दे की होगी समीक्षा गृहमंत्री बोले.
कर्नाटक के विजयपुर में किसानों की जमीन पर वक्फ के दावे को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। शनिवार को किसानों ने जिला प्रशासन की ओर से जारी नोटिस के विरोध में उपायुक्त के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया कि जमीनों के मालिकाना हक से जुड़े दस्तावेजों में पहले ही बदलाव कर दिया गया है।
किसानों को कर्नाटक में कोई बैंक लोन नहीं दे रहा, और अपनी जमीन बेच भी नहीं पा रहे.
किसानों ने दावा किया कि कर्नाटक में कोई बैंक बेंक अब उन्हें लोन नहीं दे रहे और वह अपनी जमीन बेच भी नहीं पा रहे हैं। स्वामी विवेकानंद सेना के अध्यक्ष अन्नीगेरी ने कहा कि सात व आठ अक्टूबर को वक्फ मंत्री जमीर अहमद खान ने बोर्ड की मीटिंग में वक्फ की जमीनों को लेकर सर्वे कराने के लिए अंतिम तारीख दी थी। अथारिटी ने पहले ही किसानों के आरटीसी दस्तावेजों में इस बात का जिक्र कर दिया है कि जमीन वक्फ बोर्ड से संबंधित है।
हाल में ही वक्फ मंत्री जमीर अहमद कर्नाटक के विजयपुर आए थे।
किसान नेता अरविंद कुलकर्णी ने कहा कि हाल में वक्फ मंत्री जमीर अहमद विजयपुर आए थे। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया था कि वक्फ बोर्ड के जिन जमीनों पर दावे हैं उन्हें लिया जाए। वहीं भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वक्फ की रिपोर्ट में खुद इस बात का जिक्र है कि कर्नाटक में कांग्रेस के प्रभावशाली नेता ने वक्फ के नाम पर जमीन पर कब्जा किया है।
यह भी पढ़ें.
राहुल गांधी का एनडीए पर हमला, कहा जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा शांति कायम करने में एनडीए की नीतियां फेल.