ड्वेन ब्रावो स्पीच सुन बच्चों की तरह रोने लगे, चोट के कारण पहले लेना पड़ा रिटायरमेंट.

0
ड्वेन ब्रावो स्पीच सुन बच्चों की तरह रोने लगे, चोट के कारण पहले लेना पड़ा रिटायरमेंट.
Spread the love

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में चोट के कारण टूर्नामेंट के खत्म होने से पहले संन्यास ले लिया। सीपीएल में ब्रावो ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से सेंट लूसिया के खिलाफ अपने करियर का आखिरी मैच खेलने मैदान पर उतरे थे। ब्रावो ने पहले ही ऐलान किया था कि वह सीपीएल के बाद पूरी तरह से प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, लेकिन चोटिल होने के कारण प्लेऑफ से पहले ही उन्हें विदाई मिल गई।

टीम के खिलाड़ियों ने ड्वेन ब्रावो को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।

इस दौरान ड्वेन ब्रावो काफी भावुक हो गए। टीम के खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। वहीं सेंट लूसिया के कप्तान फाफ डुप्लेसिस का स्पीच सुनकर ब्रावो खुद रोक नहीं पाए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। ब्रावो को फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी, लेकिन कारण वह टूर्नामेंट के खत्म होने से पहले ही उन्हें अपना आखिरी मैच खेलना पड़ गया।

ड्वेन ब्रावो टीकेआर के लिए लंबे समय तक कप्तानी भी की।

ड्वेन ब्रावो दुनिया के दिग्गज ऑलराउंडर में से एक रहे हैं। सीपीएल में भी ब्रावो ने खूब सफलता पाई है। वह इस लीग में पांच खिताबी जीत में शामिल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने टीकेआर के लिए लंबे समय तक कप्तानी भी की है। इटरनेशनल क्रिकेट से ब्रावो ने काफी पहले संन्यास की घोषणा कर दी थी, लेकिन वह टी20 लीग क्रिकेट में खेल रहे थे।

2200 रन बनाने के साथ 86 विकेट भी अपने नाम किए ड्वेन ब्रावो ने।

ड्वेन ब्रावो वेस्टइंडीज के लिए 40 टेस्ट, 164 वनडे और 91 टी20 मैचों में मैदान पर उतरे। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 2200 रन बनाने के साथ 86 विकेट भी अपने नाम किए। इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में ब्रावो के नाम 2968 रन के साथ 199 विकेट भी दर्ज है। वहीं टी20 इंटरनेशनल में ब्रावो ने 1255 रन बनाने के साथ 78 विकेट भी चटकाए। वहीं सीपीएल की बात की जाए तो ब्रावो इस लीग में कुल 106 मैचों में मैदान पर उतरे। सीपीएल में ब्रावो ने 1155 रन बनाने के साथ 129 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

Source link

यह भी पढ़ें.

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 280 रनों से हरा दिया.

 

विनेश फोगाट फाइनल मुकाबले से डिस्क्वालिफाई, प्रधान मंत्री मोदी और राहुल गाँधी ने बंधाई हिम्मत.

मेरा परिचय।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *