बांग्लादेश हिंसा के पीछे चीन और पाक का हाथ, तैयार हो रहे थे स्लीपर सेल पढ़ाई के नाम पर रचा जा रहा था षड्यंत्र. 

1
Spread the love

बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया है. इसके पीछे जितना पाकिस्तान का हाथ है उतना ही चीन का भी है. अलग-अलग खुफिया एजेंसी के द्वारा जुटाए गए सबूत इस बात को बता रहे हैं कि ISI के साथ-साथ चीन ने भी बांग्लादेश के माहौल को बिगाड़ने के लिए कई साजिश से रची.

पढ़ाई करने के नाम पर चीन बांग्लादेश के छात्रों का एक बड़ा नेटवर्क बना रहा था. पढ़ाई के नाम पर चीन स्टूडेंट का स्लीपर सेल बना रहा था. शेख हसीना की सरकार कमजोर करने के लिए चीन द्वारा यह साजिश रची गई. चीन का स्लीपर सेल छात्रों के बीच में ही था.

  • स्टूडेंट एक्सचेंज के तहत चीन ने अपने स्लीपर सेल को स्टूडेंट बनाकर बांग्लादेश भेजा.
  • पाकिस्तान और चीन लंबे समय से बांग्लादेश में अराजकता फेलाने के लिए षड्यंत्र रच रहे थे.
  • बांग्लादेश के संसाधनों पर और जमीन पर टिकी हुई है चीन के निगाहें.

स्टूडेंट एक्सचेंज के तहत चीन ने अपने स्लीपर सेल को स्टूडेंट बनाकर बांग्लादेश भेजा.

खुफिया एजेंसी से मिले इनपुट यह बताते हैं कि जब बांग्लादेश में हालत बिगड़ने शुरू हुए सचिन के हवा देने से सियासी उथल-पुथल शुरू हुआ. केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की मानें तो चीन मिशन एजुकेशन के नाम पर बांग्लादेश कि छात्रों को अपने देश में बुलाता. चीन न केवल मेडिकल की पढ़ाई बल्कि दूसरे कई बड़े संस्थानों में आसानी से एडमिशन के लिए भी रास्ते तैयार करता. स्टूडेंट एक्सचेंज के तहत चीन ने अपने लोगों को बांग्लादेश भेजा. इसके पीछे चीन की बड़ी साजिश थी जो बांग्लादेश में तख्तापलट के दौरान पूरी दुनिया ने देख ली.

पाकिस्तान और चीन लंबे समय से बांग्लादेश में अराजकता फेलाने के लिए षड्यंत्र रच रहे थे.

चीन से आए हुए छात्रों ने बांग्लादेश के छात्रों को अपने देश में पढ़ने के लिए लाइनअप किया. यही लोग चीन के स्लीपर सेल बनकर छात्रों के बीच आंदोलन को और बढ़ा रहे थे. इसके बाद हालात आरक्षण के मामले पर आ गई और चीन ने हर तरीके से इस आंदोलन को हवा दी. सूत्रों की मानें तो जो भी बांग्लादेश के आज हालात हैं उसके पीछे पाकिस्तान और चीन लंबे समय से प्लानिंग कर रहे थे. कहा यह भी जा रहा है कि चीन और पाकिस्तान ने बांग्लादेश में लोगों को पढ़ाई के नाम पर फंड भी दिया था. इसके पीछे मकसद बांग्लादेश में अराजकता फैलाने का था.

बांग्लादेश के संसाधनों पर और जमीन पर टिकी हुई है चीन के निगाहें.

बांग्लादेश की एक रिपोर्ट के मुताबिक विदेश जाने वाले जितने भी छात्र हैं उसमें 80% छात्र चीन में जाकर पढ़ाई कर वहीं नौकरी करना ज्यादा पसंद करते हैं. चीन के निगाहें बांग्लादेश के संसाधनों पर और जमीन पर टिकी हुई है जो कि भारत से लगी हुई है. चीन के मिशन एजुकेशन और स्टूडेंट एक्सचेंज को लेकर शेख हसीना ने जब चीन की मंशा समझी तब तक देर हो चुकी थी. चीन में बांग्लादेश के छात्रों को अपने इशारों पर नाचना शुरू कर दिया.

Source link

यह भी पढ़ें.

बांग्लादेश में स्थिति गंभीर बनी हुई है पुलिस और सेना प्रदर्शनकारियों को रोक नहीं पा रहा है.

 

शेख हसीना को तुरन्त नहीं मिलेगी शरण ब्रिटेन में, उनके पास ऐसा कोई नियम नहीं हे.

मेरा परिचय।


Spread the love

1 thought on “बांग्लादेश हिंसा के पीछे चीन और पाक का हाथ, तैयार हो रहे थे स्लीपर सेल पढ़ाई के नाम पर रचा जा रहा था षड्यंत्र. 

  1. Portuguese (Brazil) –
    É como se você lesse minha mente Você parece saber muito sobre isso, como se você tivesse escrito o livro nele ou algo assim. Acho que você pode fazer com algumas fotos para transmitir um pouco a mensagem, mas fora isso, este é um blog fantástico. ótima leitura, certamente voltarei

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *