कोलकाता रेप-मर्डर केस में सच सामने आने की सम्भावना बढ़ी, सीबीआई को मिली आरोपी की पॉलीग्राफ टेस्ट की मंजूरी.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की घटना में सीबीआई आरोपी संजय राय का पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगी. इस संबंध में सीबीआई ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर आरोपी संजय राय का पॉलीग्राफ टेस्ट करने की इजाजत मांगी थी.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की घटना पर देशभर में बवाल मचा हुआ है.
सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में सीबीआई को लग रहा है संजय राय कुछ सच छिपा रहा है और उसके बयानों में विरोधाभास है. बताया गया कि संजय राय का पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) जल्द ही कराया जाएगा ताकि सच्चाई सामने आ सके. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की घटना पर देशभर में बवाल मचा हुआ है. लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करते हुए महिला सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. वहीं कई राज्यों में डॉक्टर और वकीलों समेत अन्य पेशों से जुड़े लोग भी भारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
चिकित्सकों ने सोमवार (19 अगस्त) को मेडिकल कॉलेज से कोलकाता पुलिस मुख्यालय तक मार्च निकाला.
कोलकाता में दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में कथित तौर पर सार्वजनिक टिप्पणियां करने के संबंध में दो वरिष्ठ चिकित्सकों को नोटिस दिये जाने को लेकर चिकित्सकों ने सोमवार (19 अगस्त) को मेडिकल कॉलेज से कोलकाता पुलिस मुख्यालय तक मार्च निकाला. पुलिस ने दो वरिष्ठ चिकित्सकों कुणाल सरकार और सुबर्णा गोस्वामी को नोटिस जारी करके उन्हें लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा था.
वकीलों ने भी कोलकाता में दोषियों को सजा देने और न्याय की मांग को लेकर जुलूस निकाला.
पश्चिम बंगाल के चिकित्सकों के संयुक्त मंच ने कोलकाता के मेडिकल कॉलेज से लगभग एक किलोमीटर दूर लालबाजार स्थित पुलिस मुख्यालय तक जुलूस निकाला. उन्होंने कहा कि जिन चिकित्सकों को नोटिस जारी किया गया है, वे पुलिस अधिकारियों से मिलने के लिए जुलूस के साथ लालबाजार तक चलेंगे. पुलिस ने मार्च को रोकने के लिए रास्ते में बैरिकेड्स लगाए. वहीं कोलकाता में वकीलों ने भी दोषियों को सजा देने और न्याय की मांग को लेकर जुलूस निकाला.
ये भी पढ़ें.
सैयद कल्बे जवाद शिया धर्मगुरु मौलाना सरकार से नाखुश नजर आए वक्फ बोर्ड बिल पर, और कहा क्या हम सरकार के पास भीख का कटोरा जाएँ.