पश्चिम बंगाल के वीरभूम में कोयला खदानों में बड़ा विस्फोट, सात मजदूरों की मौत कई घायल.
पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में सोमवार (7 अक्टूबर 2024) को बड़ा हादसा सामने आया है. यहां के लोकौर थाना क्षेत्र के भदुलिया में हुए विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर है. खदानों में विस्फोट के दौरान यह दुर्घटना हुई. पुलिस अधिकारी घायल कर्मियों को बचाने की कोशिश में लगे हैं.
ज्यादातर लोग पश्चिम बंगाल के आदिवासी मूल के हैं मरने वालों में.
रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वालों में ज्यादातर लोग पश्चिम बंगाल के आदिवासी मूल के हैं और खादान में काम करते हैं. विस्फोट के बाद कोयला खदान में और उसके आस-पास क्षत-विक्षत शव पड़े मिले. पुलिस का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. जानकारी के अनुसार, घटना जिलेटिन स्टिक में विस्फोट के कारण हुई है. बताया गया है कि गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड (GMPL) कोलियरी बीरभूम के खैरासोल ब्लॉक में लोकपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बादुलिया गांव में स्थित है. दुर्गा पूजा के चलते यहां बड़े पैमाने पर कोयला खनन चल रहा था.
VIDEO | Blast at Bhadulia Block coal mine claims two lives, injures four persons in Birbhum district of West Bengal.#birbhum pic.twitter.com/EwVvvqzlLJ
— Press Trust of India (@PTI_News) October 7, 2024
सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची.
हादसे की सूचना मिलते ही जीएमपीएल के अधिकारी और कर्मचारी मौके से भागे. वहीं सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना कि फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हुई है. आसपास पूछताछ करके शवों के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. मौके पर राहत बचाव कार्य अब भी जारी है. मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है.
पश्चिम बंगाल में पहले भी हो चुका है इस तरह का हादसा 2023 में.
इस तरह का हादसा पश्चिम बंगाल में पहले भी हो चुका है. जनवरी 2023 में पश्चिम बंगाल के कुल्टी में अवैध रूप से कोयला खदान खोद रहे कई लोग खदान की छत गिरने से फंस गए थे. जहां पर यह काम चल रहा था वह खदान भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) का था. जांच में पता चला था कि फंसे हुए लोग कथित तौर पर खदान से अवैध रूप से कोयला खनन कर रहे थे.
यह भी पढ़ें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से, रक्षा और सुरक्षा पर विस्तार से हुई चर्चा.
Ive read several just right stuff here Certainly price bookmarking for revisiting I wonder how a lot effort you place to create this kind of great informative website
Wow superb blog layout How long have you been blogging for you make blogging look easy The overall look of your site is magnificent as well as the content