पाकिस्तान में 12 देशों के राजनय‍िक को इस्लामाबाद ले जा रही बस के पास हुआ धमाका, सभी डिप्‍लोमैट सुरक्ष‍ित.

0
पाकिस्तान में 12 देशों के राजनय‍िक को इस्लामाबाद ले जा रही बस के पास हुआ धमाका. सभी डिप्‍लोमैट सुरक्ष‍ित.
Spread the love

पाकिस्तान में एक बड़ा हादसा हुआ है. दुनियाभर में आतंकवाद के लिए पहचाने जाने वाले शहबाज की मुल्क़ की एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती हुई है. दरअसल, 12 देशों के राजनय‍िक को इस्लामाबाद ले जा रही बस के पास बड़ा धमाका हुआ है. राजनयिकों को ले जा रही बस के पीछे भारी पुल‍िस फोर्स और आर्मी सुरक्षा के लिए तैनात थी लेकिन तभी काफिले में शामिल एक बस में ब्लास्ट हुआ. जानकारी के मुताबिक सभी डिप्‍लोमैट सुरक्ष‍ित हैं.

पाकिस्तान के एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. तीन अन्य घायल हो गए.

पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को विदेशी राजनयिकों के काफिले को निशाना बनाया गया. इस विस्फोट में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह धमाका रिमोट के जरिए किया गया और काफिला इस्लामाबाद से स्वात जिले के खूबसूरत पहाड़ी इलाके मालम जब्बा की ओर जा रहा था. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी राजनयिक सुरक्षित हैं. काफिले में रूस, वियतनाम, बोस्निया एवं हर्जेगोविना, इथियोपिया, रवांडा, जिम्बाब्वे, इंडोनेशिया, उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान और पुर्तगाल के राजनयिक शामिल थे.

पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) और शहबाद सरकार आमने सामने है.

पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हमले की निंदा की है. वहीं राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा- आतंकवादी तत्व न केवल देश और राष्ट्र के दुश्मन हैं, बल्कि मानवता के भी दुश्मन हैं.’आपको बता दें कि पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) और शहबाद सरकार आमने सामने है. टीटीपी लगातार सेना, पुलिस अधिकारी और सरकारी अधिकारियों  को निशाना बना रही है. पिछले महीने ही स्वात के बनर पुलिस स्टेशन पर हमला हुआ, जिसमें एक पुल‍िसकर्मी की मौत हो गई.

सभी राजनयिक पूरी तरह सुरक्षित हैं, पाकिस्तान के पुलिस अधिकारी ने कहा.

पाकिस्तान के पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘सभी राजनयिक पूरी तरह सुरक्षित हैं. विस्फोटक उपकरण से सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिस के काफिले को निशाना बनाया गया.’ अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि तीनों घायल पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है.

Source link

यह भी पढ़ें.

अमेरिका भारत को देगा एमक्यू 9 बी प्रिडेटर ड्रोन्स, यह वही ड्रोन हे जिस से आतंकी अल जवाहिरी को मारा था.

 

मेरा परिचय।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *