मेरी एक वेबसाइट हेक करने की कोशिश हुई, पढें केसे हेक करने की कोशिश की गई.

0
मेरी एक वेबसाइट हेक करने की कोशिश हुई, पढें केसे हेक करने की कोशिश की गई.
Spread the love

पाठकों को मेरी तरफ से नमस्कार,

प्रतिदिन की तरह में सुबह उठकर अपनी वेबसाइट को चेक करता हूँ जेसे स्पीड केसी हे मेने जो कंटेंट पब्लिश किया हे वह या उसका यूआरएल गूगल में इंडेक्स हो चूका हे या नहीं यदि इंडेक्स नहीं हुआ हे तो सर्च कंसोल में इंडेक्सिंग के लिए रिक्वेस्ट डाल देता हूँ. गूगल एनेलेतेक्स में जांच करता हूँ कि कितने विजिटर आये कितने चले गए कितने अभी भी हें और कितने विजिटर दुबारा वापिस आयें हें.

दिनांक 28 – 11- 20 24 को सुबह करीब छे बजे मेने अपनी एक वेबसाइट में लाग इन किया तो सामने एक एरर आ रहा था …there has been a critical error on this website ……फिर होस्टिंग में डेशबोर्ड में जा कर फ़ाइल् मेनेजर खोला और उसके बाद public.html फोल्डर खोला. जब भी ये एरर आता हे तो यहीं से चेक किया जाता हे public.html फाइल में थीम पलागिन में यदि कोई खराबी हो तो इनको रिनेम कर के चेक किया जाता हें.

मेने रिनेम करके भी देख कुछ फर्क नहीं पड़ रहा था फिर दूसरा उपाय किया फिर public.html फोल्डर में wp.confg.php फाइल में एक स्थान पर ture falce का कोर्ड होता हे यहाँ से इनको चेंज कर के चेक किया तो और एक मेसेज आया जो wp.login.php में जाकर ठीक करना था. मेने इन्टरनेट में छान मारा कहीं पर भी मुझे इसका हल नहीं मिला. किसी हेकर द्वारा wp.log in फाइल में कोई गड़बड़ी की थी.

मेने होस्टिंग में जा कर बेक अप चेक किया जो सात दिन पहले का था उसको रिस्टोर किया इसके कारण पिछले सात दिन का पब्लिश किये हुए समाचार और दो वेब स्टोरी भी गई फिर भी ठीक नहीं हुआ मुझे लग रहा था कि हेकारों ने हेक करने की कोशिश की गई हे.

अंत में परेशान होकर मेने अपने होस्टिंग प्रवाईडर से संपर्क किया उनके विशेश्यग्यों ने काफी लम्बी मेहनत की तब जाकर फिर सब कुछ ठीक हुआ मुझे खेद हे कि पिछले सात दिन के समाचार और कुछ वेब स्टोरी भी delete हो चुकी थी.

धन्यवाद्

सम्पादक delhidopeharnews.com

यह भी पढ़ें.

पाठकों का आभार व्यक्त करने के लिए मेरा यह लेख, धन्यवाद् आप सबका मुझसे जुड़ने के लिए. 

 

भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करवाने के लिए सास बहु की तरह व्योहार कर रही हे.

मेरा परिचय।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *