इजरायल के ऊपर हिजबुल्लाह और ईरान कभी भी कर सकते हें बड़ा हमला अमेरिका ने जारी की चेतावनी.
हमास चीफ इस्माइल हनिया की मौत के बाद युद्ध के हालात पैदा हो गए हैं. इजरायल और हमास में किसी भी समय युद्ध हो सकता है. इसको लेकर अमेरिका ने भी चेतावनी जारी की है. एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने युद्ध जैसे हालात पैदा होने को लेकर अलर्ट किया है. रिपोर्ट में बताया गया कि जी-7 देशों के समकक्षों को उन्होंने कहा कि इजरायल पर ईरान और हिजबुल्लाह का हमला सोमवार को शुरू हो सकता है.
ईरान पर हमला करने की मंजूरी दे सकते हैं, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू.
वहीं, टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट में बताया गया कि इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ईरान पर हमला करने की मंजूरी दे सकते हैं, ताकि इजरायल पर होने वाले हमले को रोका जा सके. खबर ये भी है कि इजरायल में इसको लेकर मीटिंग भी चल रही है. इस मीटिंग में इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट और सेना प्रमुख हर्जी हलेवी भी शामिल रहे हैं.
हिजबुल्लाह के द्वारा इजरायल के बड़े क्षेत्र में काफी अंदर तक हमला करने की आशंका.
अभी बीच में शांति समझौते की खबरें आ रही थीं, लेकिन हमास चीफ की मौत के बाद अब तनाव और ज्यादा बढ़ गया. इस्माल हनिया को ईरान में मारा गया था. इस वजह से ईरान और हमास के साथ अब तनाव और ज्यादा बढ़ गया. ईरान ने तो शनिवार को यह तक कह दिया कि हिजबुल्लाह अब इजरायली क्षेत्र में काफी अंदर तक हमला करेगा. ईरान का कहना है कि इजरायली सैन्य प्रतिष्ठान निशाना बनाए जाएंगे. बता दें कि हाल ही में इजरायल की सेना ने हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुकर को एयर स्ट्राइक में ढेर किया था.
हिजबुल्लाह और ईरान सीधे तौर पर इजरायल हमास के युद्ध में शामिल होने की सम्भवनाये.
इजरायल ने हनिया की मौत को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं कहा. इसके बाद से चिंता और ज्यादा बढ़ गई. ईरान सीधे तौर पर इजरायल पर हमले का आरोप लगा रहा है. अब मीडिया रिपोर्ट के जरिए खबरें आ रही हैं कि इजरायल हमास के युद्ध में हिजबुल्लाह और ईरान सीधे तौर पर शामिल हो सकते हैं. स्थिति को गंभीर देखते हुए भारत समेत कई देशों ने अपने नागरिकों को लेबनान छोड़ने को कहा है.
ये भी पढ़ें.
इस्माइल हानिया की हत्या ईरान में गद्दारी से हुई या ईरानी एजेंट्स मोसाद के साथ मिल चुके थे.
certainly like your website but you need to take a look at the spelling on quite a few of your posts Many of them are rife with spelling problems and I find it very troublesome to inform the reality nevertheless I will definitely come back again