पंजाब ओर जम्मूकश्मीर मे हिन्दू असुरक्षित, केंद्र की ओर से सखत कदम उठाने की आवश्यकता।
कुछ दिन पहले पंजाब मे शिव सेना नेता ओर हिन्दू सुरक्षा विचारक की निर्मम हत्या ने हुई, समाचारों के अनुसार हत्यारा पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी हुआ। हत्या का प्रकरण ओर प्रयोग किया गया हथियार से सिद्ध होता हे की यह आम हत्या नहीं हे, यह हत्या मुम्बई मे शिव सेना की फूट ओर जम्मूकश्मीर मे पण्डितों की हत्या का डर दिखाकर पंजाब मे हिन्दुओं को डराया जा रहा हे। यदि कुछ ओर वर्ष पहले की भी बात की जाए तो उगरवादियों ने पंजाब हो या जम्मूकश्मीर हिन्दुओं की ही हत्या की गई हे।
पंजाब ओर जम्मूकश्मीर मे हिन्दू असुरक्षित, केंद्र की ओर से सखत कदम उठाने की आवश्यकता।
यह भारत के विभाजन से शुरू हुआ हे जिस के शिग्रह ठीक होते हालत नहीं दिखते, भारत से विभाजन के समय से ही पाकिस्तान की कूटनीति रही हे की पंजाब ओर जम्मूकश्मीर पर कब्जा केसे किया जाए। भारत के विरुद्ध षड्यंत्र करते करते पाकिस्तान की यह हालत हे की, यह एक देश भी रहेगा की नहीं हम नहीं लिख सकते। एसी सीतिथि को भारत मे कहतें हें जो दूसरों को लिए खड्डे खोदता हे वही एक दिन उसमे गिरता हे। पंजाब ओर जम्मूकश्मीर मे हिन्दुओं के ऊपर बहुत अत्यधिक अत्याचार किए जा रहें हें, जिसका निवारण केंद्र से होगा।
भूतपूर्व मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह को पंजाब का गोवर्नर नुयुक्त करने की आवश्यकता।
एक विकल्प जो मुझे समझ मे आता हे ओर पंजाब की सुरक्षा के लिए भी उचित हे वह यह हे की भूतपूर्व मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह को पंजाब का गोवर्नर नुयुक्त किया जाए, यदि उनके मुख्यमंत्री के कार्यकाल पर विश्लेषण करे तो उन्होने पाकिस्तान की हर साजिश को नाकाम किया था। पाकिस्तान के साथ खुले मार्ग श्री करतार साहिब की बात करें तो अमरेन्द्र सिंह ने कभी भी पंजाब की सुरक्षा का विशेष ध्यान रक्खा। भूतपूर्व मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह स्वंय भारतीय सेना के अधिकारी रह चुके हे ओर एक सेना के अधिकारी को देश की सुरक्षा का पूर्ण ज्ञान होता हे, उनके गवर्नर बनने से पंजाब के साथ साथ जम्मूकश्मीर की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
पंजाब मे अति शीग्रह हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए कड़े निर्णय लेने की आवश्यकता।
केन्द्र की भाजपा सरकार को पंजाब मे अति शीग्रह हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए कड़े निर्णय लेने की आवश्यकता हे, राज्य सरकार पर कठोर कार्यवाही कर इस स्वेदनशील राज्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। केंद्र सरकार को पंजाब के साथ लगते राज्य जम्मूकश्मीर से प्रेरणा लेनी चाहिए, इस समय जम्मूकश्मीर मे गवर्नर राज हे ओर राज्य मे शांति हे। पंजाब राज्य पर पाकिस्तान की कुदृष्टि हे ओर भारी मादक पदार्थ तथा युद्ध के हथियार पाकिस्तान द्वारा भेजे जा रहें हें, केन्द्र सरकार को पंजाब राज्य मे हिन्दुओं की सुरक्षा के साथ साथ राज्य की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी।
यह भी पढ़ें।
मोहन भागवत ओर मुस्लिम बुद्धिजीवियों और धर्मगुरुओं से लगातार भेंटवार्ता से कुछ लोग क्यों चिन्तित हें।
इंटरनेट दिवस हे आज पहली अगस्त को यह दिवस मनाया जाता हे।