योगी आद‍ित्‍यनाथ का बड़ा बयान, ननकाना साहिब हमसे कब तक दूर रहेगा.

0
योगी आद‍ित्‍यनाथ का बड़ा बयान, ननकाना साहिब हमसे कब तक दूर रहेगा.
Spread the love

गुरु श्री तेग बहादुर जी महाराज के बलिदान दिवस पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आखिर ननकाना साहिब हमसे कब तक दूर रहेगा. ये अधिकार वापस हमें मिलना चाहिए. सीएम योगी ने कहा कि उन लोगों से सावधान होने की जरूरत है जो हिंदू और सिखों के बीच में खाई पैदा करना चाहते हैं क्योंकि एक हैं तो नेक है. बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा है, वह किसी से छिपा नहीं है. पाकिस्तान में इससे पहले जो कुछ भी हुआ, वह भी किसी से छिपा नहीं है.

महान सिख गुरुजनों का इतिहास आज भी स्वर्णाक्षरों में अंकित है, योगी जी ने कहा.

सीएम योगी ने कहा, ‘महान सिख गुरुजनों का इतिहास आज भी स्वर्णाक्षरों में अंकित है, जो हम सभी को एक नई प्रेरणा प्रदान करता है, जीवन में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है. कुछ चुनौतियां हमारे सामने आज भी खड़ी हैं. आखिर ननिकाना साहेब हम सबसे कब तक दूर रहेंगे. हमें यह अधिकार हमें क्यों वापस नहीं मिलना चाहिए. अगर यह सूझबूझ 1947 में दिखाई गई होती तो संभवतया कीर्तन यात्रा में आने वाला व्यवधान हमें दिखाई नहीं देता. इतिहास हमें परिमार्जन का मौका दे रहा है. मुझे लगता है कि उस परिमार्जन के लिए हम सबको एकजुट होना होगा.’

योगी जी ने कहा गुरु श्री तेग बहादुर जी महाराज ने किसी विधर्मी के सामने सिर नहीं झुकाया.

सीएम योगी ने आगे कहा, ‘गुरु श्री तेग बहादुर जी महाराज ने देश और धर्म से हटकर कभी भी किसी विदेशी आक्रांता के सामने, किसी विधर्मी के सामने सिर नहीं झुकाया. सिख धर्म ने जो एक लंबी परंपरा देश को दी है, वह हम सबका जीवन है. हमें एक नई जीवंतिता प्रदान करता है. अगर हम उसका अनुसरण करेंगे तो दुनिया की कोई भी ताकत आपका बाल बांका नहीं कर पाएगी.’

बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं, और अन्य अल्पसंख्यक को प्रताड़ित किया जा रहा हे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा ‘देश को बंटने मत दो. अगर ऐसा हुआ तो आर-पार की लड़ाई शुरू हो जाएगी’, जो आज हमारे सामने है. आज बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं, बौद्धों और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों की हत्या की जा रही है. उन्हें जलाया जा रहा है. उनकी संपत्तियों को लूटा जा रहा है. इतना ही नहीं माताओं-बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.’

बांग्लादेश में जिन्ना का जिन्न रहेगा तब तक इस तरह की अराजकता होती रहेगी.

उन्होंने कहा कि जब तक बांग्लादेश में जिन्ना का जिन्न रहेगा तब तक इस तरह की अराजकता होती रहेगी. वहां पर गरीबों और वंचितों का शोषण हो रहा है. यह पाप 1947 में देश के विभाजन के रूप में सभी के सामने आया था. उसी का बदसूरत स्वरूप बांग्लादेश के रूप में फिर हमारे सामने है.

Source link

यह भी पढ़े.

एक्ट प्लेसेज ऑफ वर्शिप के खिलाफ वकील विष्णु शंकर जैन  ने सुप्रीम कोर्ट में डाली याचिका, 

 

श्रीनगर के हारवन इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी ढेर।

मेरा परिचय।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *