पाकिस्तान की सेना को कोन मार रहा हे, एक महीने में 138 सैनिकों की मौत, 207 बार हुआ प्रहार.
पाकिस्तान की सेना में इस वक्त जबरदस्त हड़कंप है. नवंबर महीने में प्रतिदिन चार पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या हुई है. इस दौरान चार से ज्यादा सैनिक घायल हुए हैं और साथ ही बड़े पैमाने पर हथियार और गोला बारूद भी लूटे गए हैं. पाकिस्तानी सेना ने क्वाडकॉप्टर पर घातक हथियार तैनात कर दिए हैं. पाकिस्तान अफगानिस्तान सीमा और उसके आसपास के इलाकों में बीता नवंबर महीना पाकिस्तान सेना के लिए एक बड़ा सिर दर्द बनकर बीता.
तमाम चौकसी और कोशिशों के बावजूद नवंबर महीने में प्रतिदिन पाकिस्तान सेना के चार सैनिकों की हत्या हो गई जबकि चार से ज्यादा सैनिक घायल हो गए. पाकिस्तान का प्रशासन और सेना तो इस मामले को दबाना चाहती थी लेकिन सफल नहीं हुई. क्योंकि जहां एक तरफ सेना में मौजूद एक धड़ा चाहता है कि इस मामले में जबरदस्त कार्रवाई हो. वहीं, दूसरी तरफ आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने सैन्य कर्मियों की हो रही हत्याओं के बाबत एक पोस्टर जारी कर दिया.
- पाकिस्तानी सैनिकों पर 207 हमले किए नवंबर में तहरीक-ए-तालिबान ने.
- आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया हुआ पाकिस्तान की सेना ने.
- पाकिस्तान ने बाकायदा एक अलग से आतंकवादी संगठन अफगानिस्तान में भी बना दिया है.
पाकिस्तानी सैनिकों पर 207 हमले किए नवंबर में तहरीक-ए-तालिबान ने.
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने पोस्टर में बताया गया कि नवंबर 2024 उन्होंने पाकिस्तानी सैनिकों पर 207 हमले किए. इस दौरान पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की 138 लोग मारे गए और 112 लोग घायल हुए. इस आंकड़े के हिसाब से पाकिस्तान सेना के चार से ज्यादा सैनिक प्रतिदिन मारे गए और चार से ज्यादा सैनिक प्रतिदिन घायल हुए. पोस्ट के मुताबिक यह हमले घात लगाकर किए गए. जिसमें 31 हमले, 88 लेजर हमले, 18 बम विस्फोट, 41 गोरिल्ला हमले आदि शामिल हैं. इन हमलों के दौरान पाकिस्तान सेना से 15 बुलेट प्रूफ जैकेट समेत बड़े पैमाने पर हथियार और गोला बारूद लूटा गया.
आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया हुआ पाकिस्तान की सेना ने.
पाकिस्तान सैन्य प्रशासन इस मुद्दे पर यह कहकर शांत हो गया कि उसने आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया हुआ है और पिछले एक महीने के दौरान उसने 50 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया है. पाकिस्तान सेना की बौखलाहट इस बात से ही स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रही है कि उसने अफगानिस्तान पाकिस्तान सीमा समेत उन तमाम जगहों पर जहां आतंकवादी संगठनों के शिविर हो सकते हैं, पर क्वेटा कॉप्टर में खतरनाक बम लगाकर गिराने शुरू कर दिए हैं.
पाकिस्तान ने बाकायदा एक अलग से आतंकवादी संगठन अफगानिस्तान में भी बना दिया है.
आतंकवादियों पर निशाने के लिए पाकिस्तान ने बाकायदा एक अलग से आतंकवादी संगठन अफगानिस्तान में भी बना दिया है. जिसके जरिए वह उन्हें अफगानिस्तान में भी निशाना बनवा रहा है. यानी कुल मिलाकर पाकिस्तान सेना अपने ऊपर हो रहे हमलों और मारे जा रहे सैनिकों की संख्या को लेकर बेहद परेशान है यही कारण है कि बड़े पैमाने पर ऑपरेशन कर रही है.
यह भी पढ़ें.
पुतिन ने की प्रधानमंत्री मोदी और ‘मेक इन इंडिया’ की जमकर तारीफ, दुनिया में फिर बजा भारत का डंका.