जाकिर नाइक ने अवॉर्ड न दे कर पाकिस्तानी लड़कियों की बेइज्जती, एक्सपर्ट पाकिस्तान सरकार से नाराज़.
भारत के भगौड़े इस्लामिक स्पीकर जाकिर नाइक को एक तरफ पाकिस्तान ने पलकों पर बिठाया हुआ है और दूसरी तरफ उसने उसी मुल्क की लड़कियों को अवॉर्ड देने तक से इनकार कर दिया. पाक एक्सपर्ट कमर चीमा ने इस मुद्दे पर पाकिस्तान सरकार की जमकर क्लास लगाई है और पूछा है कि ये किस तरह के आइडियल प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ देश को देने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने जाकिर नाइक के इस रवैये को पाकिस्तानी लड़कियों की बेइज्जती करार दिया है.
कमर चीमा ने कहा, ‘जाकिर नाइक की विजिट से पाकिस्तान का नुकसान हुआ है. लड़कियों को क्या मैसेज गया कि जिस शख्स को उन्हें अवॉर्ड देने के लिए बुलाया गया, वो हमें देखना भी नहीं चाहते. मेरे ख्याल से सरकार ने उनके लिए बेवजह बहुत ज्यादा पैसे खर्च कर दिए हैं.’
- जाकिर नाइक ने कहा कि मैं इन 15-14 साल की लड़कियों को अवॉर्ड नहीं दूंगा.
- पाकिस्तान की इनसल्ट करवाने की कोशिश की गई जाकिर नाइक के द्वारा.
- 13-14 साल की बच्चियों के दिमाग में जाकिर नाइक की क्या इमेज बनी होगी.
जाकिर नाइक ने कहा कि मैं इन 15-14 साल की लड़कियों को अवॉर्ड नहीं दूंगा.
जाकिर नाइक को पाकिस्तान में एक अवॉर्ड में फंक्शन में छात्रों को अवॉर्ड देने के लिए बुलाया गया, लेकिन उसने लड़कियों को अवॉर्ड देने से मना कर दिया और लड़कों को अवॉर्ड बांटे. कमर चीमा ने कहा कि इसका मतलब तो ये हुआ कि वो ये पैगाम दे रहा है कि उसे लड़कियों को तवज्जों नहीं देनी. कमर चीमा ने बतायाा कि जाकिर नाइक ने कहा कि मैं इन 15-14 साल की लड़कियों को अवॉर्ड नहीं दूंगा. उनके जाने के बाद आयोजनकर्ता बड़े शर्मिंदा हुए. फिर आयोजनकर्ताओं ने कहा कि ठीक है आप लड़कों को अवॉर्ड दे दें, लड़कियों को न दें. कमर चीमा ने कहा कि जाकिर नाइक ने जो लड़कियों को अवॉर्ड देने से इनकार किया है, इसका मतलब ये है कि वो कह रहे हैं कि लड़कियों को मेरे सामने न लाएं.
पाकिस्तान की इनसल्ट करवाने की कोशिश की गई जाकिर नाइक के द्वारा.
कमर चीमा ने पाकिस्तान सरकार से सवाल किया है कि क्या इसमें जाकिर नाइक द्वारा पाकिस्तान की इनसल्ट करवाने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा, हमारे वजीर-ए-आजम जिस शख्स को मिल रहा है, उसका वेलकम कर रहे हैं, स्टेट प्रोटोकॉल, देश की गाड़ियां, देश की मशीनरी इस्तेमाल हो रही है. वो शख्स कह रहा है, मुझे लड़कियों को अवॉर्ड नहीं देने हैं और सरकार ऐसे लोगों को प्रोमोट कर रही है. शहबाज शरीफ ऐसे लोगों को प्रोमोट कर रहे हैं.’
13-14 साल की बच्चियों के दिमाग में जाकिर नाइक की क्या इमेज बनी होगी.
कमर चीमा ने आगे कहा कि वो 13-14 साल की जो बच्चियां हैं, उनके दिमाग में जाकिर नाइक की क्या इमेज गई होगी. उन्होंने कहा कि ये हार्ड कोर राइट विंग रिलीजियस कॉन्सटीट्यूएंसी के जो लोग होते हैं, इनका लक्ष्य होता है कि ये समाज में इस बात पर तकसीम रखते हैं. उन्होंने कहा कि शर्मनाक बात ये है कि क्यों जाकिर नाइक इंवाइट किया गया और क्यों प्रधानमंत्री उनसे मिल रहे हैं. कमर चीमा ने सरकार से यह भी पूछा कि जो राइट विंग इस्लामिस्ट होते हैं, इनका समझ नहीं आता कि ये पाकिस्तान के डेवलपमेंट में क्या योगदान देंगे. न तो ये सऊदी अरब या ईरान से आए हैं और न ही ये किसी पवित्र जगह से आए हैं.
यह भी पढ़ें.
बांग्लादेश की पाकिस्तान को दो टूक अच्छे रिश्ते बनाना है तो माफी मांगों, हम 1971 को नहीं भूल सकते.
Somebody essentially help to make significantly articles Id state This is the first time I frequented your web page and up to now I surprised with the research you made to make this actual post incredible Fantastic job