राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के सूरनकोट में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर बोला हमला.

0
राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के सूरनकोट में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर बोला हमला.
Spread the love

कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के सूरनकोट में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा, अब पहले वाले नरेंद्र अब आज नहीं बचे हैं. हम पालियामेंट में देखते हैं, अब नरेंद्र मोदी का 56 इंच का सीना नहीं दिखता है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के साइकोलॉजी को हमने तोड़ दिया है. इंडिया गठबंधन ने हमेशा के लिए नरेंद्र मोदी को साइकोलॉजिकली तोड़ दिया है. बीजेपी और आरएसएस वाले नफरत फैलाते हैं. पूरे देश में नफरत फैलाते हैं. नफरत से किसी को फायदा नहीं होता है.

हमने हर राज्य में मोहब्बत की दुकान खोली, राहुल गांधी ने कहा.

राहुल गांधी ने कहा कि आप जानते हो कि नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता. आपने देखा होगा कि अगर कोई नफरत करता है तो उसे सिर्फ मोहब्बत से काटा जा सकता है. इसलिए ये जो विचारधारा की लड़ाई है… एक तरफ नफरत फैलाने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ मोहब्बत की दुकान खोलने वाले लोग हैं. कन्याकुमारी से कश्मीर तक और फिर मणिपुर से महाराष्ट्र तक चले… हमारा एक ही मकसद था कि नफरत से किसी को फायदा नहीं होता है. हमने हर राज्य में मोहब्बत की दुकान खोली. चुनाव के दौरान जब उन पर दबाव बढ़ा, प्रेशर बढ़ा तो उन्होंने कहा कि मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं. मतलब कि मेरा ऊपर से डायरेक्ट कनेक्शन है, मैं सीधे ऊपर वाले से बात करता हूं. इस बयान से उनका साइकोलॉजिकल प्रेशर दिखता है. हमने ये सब नफरत से नहीं किया. हमने ये सब मोहब्बत से नफरत को हराने का काम किया है.

राहुल गांधी ने कहा जम्मूकश्मीर एक राज्य को दो हिस्सों में बाँट दिया.

राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर से राज्य का दर्जा छीनने का जिक्र करते हुए कहा कि हिंदुस्तान में यूनियन टेरेटरी को स्टेट बनाया गया है. एक राज्य को दो हिस्सों में भी बांटा गया है, लेकिन हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार स्टेट को यूनियन टेरेटरी यहां बनाया गया. आपके लोकतांत्रिक हक को आपसे छीना गया है. इसलिए हमारी पहली मांग है कि एक बार फिर आपको आपके राज्य का हक दिया जाए. हम इन पर प्रेशर डालेंगे और इनसे ये काम करवाएंगे. अगर ये नहीं करेंगे तो हम करके देंगे.

पूरे देश में नरेंद्र मोदी जी ने बेरोजगारी फैला रखी है, राहुल गांधी ने कहा.

राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी जी ने बेरोजगारी फैला रखी है. दो-तीन अरबपतियों को ये पूरा फायदा देते हैं. 25 अरबपतियों का इन्होंने 16 लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ किया है. जीएसटी लागू की, नोटबंदी जैसा गलत फैसला लेकर इन्होंने छोटे उद्योगों को खत्म कर दिया. इसी का नतीजा है कि हिंदुस्तान में कहीं भी रोजगार नहीं मिल पाया है. यही हाल जम्मू कश्मीर का है. अगर यहां का युवा रोजगार चाहता है तो नरेंद्र मोदी सरकार रोजगार नहीं दे पाती है. पहले आपकी सरकार जो आपके हित में फैसला लेती थी, आज बाहर के लोग निर्णय लेते हैं. आपकी सरकार को चलाने में आपकी आवाज ही नहीं है. आपकी सरकार दिल्ली से चलती है, ऑर्डर वहीं आता है. हम चाहते हैं कि आपकी सरकार यहीं से चले.

एक-दूसरे से बांटने का भी आरोप लगाया राहुल गांधी ने बीजेपी पर.

राहुल गांधी ने बीजेपी पर एक-दूसरे से बांटने का भी आरोप लगाया. ये जहां भी जाते हैं यही करते हैं. एक जात को दूसरी जात से, एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक प्रदेश को दूसरे प्रदेश से, एक भाषा को दूसरी भाषा से. यही काम उन्होंने यहां किया है. हमारे जो पहाड़ी भाई हैं और गुर्जर भाई हैं उनको भी इन्होंने आपस में लड़ाने की कोशिश की है. इनका जो ये प्रोजेक्ट है वो फेल होगा. हमें सबको एक साथ लेकर आगे बढ़ना है. हमारे लिए सब लोग एक जैसे हैं. हम सबको एक साथ लेकर आगे बढ़ेंगे.

Source link

ये भी पढ़ें.

आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री का पदभार संभाला, और कार्यालय में केजरीवाल के लिए भी एक खाली कुर्सी रखी.

 

बांग्लादेशी अब भारत की सीमा नहीं लांघ पाएंगे, ममता सरकार ने बना ली बड़ी योजना। 

मेरा परिचय।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *