कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भड़की भाजपा शासित राज्यों में बुलडोजर एक्शन पर और कहा यह बंद होना चाहिए.
मध्य प्रदेश के छतरपुर में बुलडोजर एक्शन पर सियासत गरमा गई है. जिसको लेकर बीजेपी शासित राज्यों में अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार (24 अगस्त) को कहा कि बुल्डोजर न्याय पूरी तरह अस्वीकार्य है, यह बंद होना चाहिए. दरअसल, एमपी के छतरपुर में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में आरोपी एक व्यक्ति के घर को गिरा दिया गया. जिसके लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं.
अगर कोई किसी अपराध का दोषी है तो उसकी सजा सिर्फ अदालत तय कर सकती है, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट डाला है. प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर कोई किसी अपराध का दोषी है तो उसका अपराध और उसकी सजा सिर्फ अदालत तय कर सकती है. उन्होंने कहा, “आरोप लगते ही अभियुक्त के परिवार को सजा देना, उनके सिर से छत छीन लेना, कानून का पालन न करना, अदालत की अवहेलना करना और आरोप लगते ही घर ढहा देना, यह न्याय नहीं है.”
कांग्रेस नेता ने कहा कानून बनाने वाले, कानून के रखवाले और कानून तोड़ने वाले में फर्क होना चाहिए.
प्रियंका गांधी कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “यह बर्बरता और अन्याय की पराकाष्ठा है. कानून बनाने वाले, कानून के रखवाले और कानून तोड़ने वाले में फर्क होना चाहिए.” उन्होंने कहा, “सरकारें अपराधी की तरह व्यवहार नहीं कर सकतीं. कानून, संविधान, लोकतंत्र और मानवता का पालन सभ्य समाज में शासन की न्यूनतम शर्त है. जो राजधर्म नहीं निभा सकता, वह न तो समाज का कल्याण कर सकता है, न ही देश का. बुलडोजर न्याय पूरी तरह अस्वीकार्य है, यह बंद होना चाहिए.”
अगर कोई किसी अपराध का आरोपी है तो उसका अपराध और उसकी सजा सिर्फ अदालत तय कर सकती है। लेकिन आरोप लगते ही आरोपी के परिवार को सजा देना, उनके सिर से छत छीन लेना, कानून का पालन न करना, अदालत की अवहेलना करना, आरोप लगते ही आरोपी का घर ढहा देना- यह न्याय नहीं है। यह बर्बरता और अन्याय की…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 24, 2024
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी शासित राज्यों पर निशाना साधा.
वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी शासित राज्यों पर निशाना साधा. एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा कि किसी के घर को ध्वस्त करना और उसके परिवार को बेघर करना अमानवीय और अन्यायपूर्ण दोनों है. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में अल्पसंख्यकों को बार-बार निशाना बनाया जाना बेहद परेशान करने वाला है. खरगे ने कहा कि कानून के शासन वाले समाज में ऐसी हरकतों की कोई जगह नहीं है.
Demolishing someone’s home and rendering their family homeless is both inhumane and unjust. The repeated targeting of minorities in BJP-ruled states is deeply troubling. Such actions have no place in a society governed by the Rule of Law.
The Congress Party strongly condemns the…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 24, 2024
अपराधों का फैसला केवल अदालतों में होना चाहिए, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खऱगे ने कहा.
विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा की राज्य सरकारों द्वारा संविधान की घोर अवहेलना करने और नागरिकों में भय पैदा करने के लिए बुलडोजर चलाने की रणनीति का इस्तेमाल करने की कड़ी निंदा करती है. उन्होंने कहा कि अराजकता प्राकृतिक न्याय की जगह नहीं ले सकती. खऱगे ने कहा कि अपराधों का फैसला अदालतों में होना चाहिए, न कि राज्य प्रायोजित दबाव के जरिए.
ये भी पढ़ें.
कोलकाता रेप-मर्डर केस पर अधीर रंजन चौधरी का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला, कहा आंख में धूल झोंकेने की हो रही कोशिश.