बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर कमेटी का गठन.

4
Spread the love

बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर शुरू हुए बवाल ने प्रधानमंत्री शेख हसीना से उनकी कुर्सी छीन ली. इसके बाद से ही बांग्लादेश में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों (हिंदू, ईसाई समेत अन्य) के खिलाफ हिंसा भड़क गई है. इस मामले पर अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर एक कमेटी का गठन किया गया है.

कमेटी बांग्लादेश में हिंदुओं समेत अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार और मौजूदा हालात का जायजा लेगी. इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह बांग्लादेश सरकार के साथ बातचीत करके वहां के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और उनकी संपत्ति का संरक्षण सुनिश्चित कराएंगे.

  • बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए वन टू वन बातचीत करेगी मोदी सरकार.
  • बांग्लादेश में मौजूदा हालात पर नजर रखने के लिए भारत सरकार ने एक समिति गठित की.
  • बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को भारत सरकार हरसंभव सहायता की कोशिश करेगी, अमित शाह.

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए वन टू वन बातचीत करेगी मोदी सरकार.

इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्रालय बांग्लादेश में रह रहे भारतीय हिंदू समुदाय और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए वहां की अंतरिम सरकार से वन टू वन बातचीत करेगी. साथ ही गृह मंत्रालय की ये कमेटी भारत-बांग्लादेश के बॉर्डर पर हालात का भी नजर बनाए रखेगी.

बांग्लादेश में मौजूदा हालात पर नजर रखने के लिए भारत सरकार ने एक समिति गठित की.

गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बांग्लादेश में जारी हालात के मद्देनजर मोदी सरकार ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर मौजूदा हालात पर नजर रखने के लिए एक समिति गठित की है. ये समिति बांग्लादेश में अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ संवाद बनाए रखेगी, जिससे वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों, हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इस समिति की अध्यक्षता एडीजी, सीमा सुरक्षा बल, पूर्वी कमान करेंगे.

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को भारत सरकार हरसंभव सहायता की कोशिश करेगी, अमित शाह. 

बांग्लादेश में शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद उपद्रवी हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहे हैं. इन बिगडे हालातों से निपटने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने ये साफ कर दिया है कि मोदी सरकार हरसंभव कोशिश करेगी, जिससे बांग्लादेश में भारतीय और हिंदू समुदायों के हितों की रक्षा की जा सके. इस समिति को खासतौर से भारत-बांग्लादेश बार्डर पर सुरक्षा और स्थिति पर नजर बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह कदम हाल ही में बांग्लादेश में मची उथल-पुथल के बीच उठाया गया है.

Source link

यह भी पढ़ें

लोकसभा संसद में केंद्रीय मंत्री वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पेश कर रहे थे और विपक्ष के कुछ सांसद सो रहे थे. 

 

वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर विपक्ष ने एक सुर में किया विरोध, पढ़ें किसने क्या कहा.

मेरा परिचय।


Spread the love

4 thoughts on “बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर कमेटी का गठन.

  1. Hi Neat post Theres an issue together with your web site in internet explorer may test this IE still is the marketplace chief and a good component of people will pass over your fantastic writing due to this problem

  2. The enthusiasm I have for your work matches your own. Your visual presentation is refined, and the content you’ve authored is of a high caliber. Nevertheless, you appear to be uneasy about the possibility of delivering something that may cause unease. I agree that you’ll be able to address this concern promptly.

  3. Your work has captivated me just as much as it has captivated you. The visual presentation is elegant, and the written content is sophisticated. However, you appear concerned about the possibility of presenting something that could be considered dubious. I’m confident you’ll be able to resolve this issue promptly.

  4. you are truly a just right webmaster The site loading speed is incredible It kind of feels that youre doing any distinctive trick In addition The contents are masterwork you have done a great activity in this matter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *