शेख हसीना की क्या सचमुच बांग्लादेश में होगी वापसी, बड़े दावे के बाद सनसनी.

1
Spread the love

बांग्लादेश में हुई हिंसा के बाद शेख हसीना अपने पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर चली गई थीं, लेकिन उनके जाने के बाद से ही उनकी वापसी और उनके समर्थन में आवाजें उठने लगी. अवामी लीग और उसकी सहयोगी पार्टियों ने यह ठान लिया है कि वह शेख हसीना को बांग्लादेश वापस लाकर रहेंगे.

अवामी लीग के नेताओं ने बांग्लादेश के गोपालगंज में यह बात कही है कि वह शेख हसीना को पूरे सम्मान के साथ देश में वापस लेकर आएंगे और तब तक वे सब शांत बैठने वाले नहीं है.

  • अवामी लीग के कार्यकर्ताओं ने कसम खाई कि वह अपनी नेता शेख हसीना को वापस लाएंगे.
  • राजनीतिक आंदोलन करते रहेंगे अवामी लीग के कार्यकर्ता जब तक वे शेख हसीना वापस नहीं ले आते.
  • शेख हसीना के नेताओं को परेशान किया जा रहा है इसलिए वह चुप नहीं बैठेंगे.
  • साजिब वाजेद ने यह कहा की शेख हसीना अभी मरी नहीं हैं और अवामी लीग खत्म नहीं हुई है.

अवामी लीग के कार्यकर्ताओं ने कसम खाई कि वह अपनी नेता शेख हसीना को वापस लाएंगे.

बीते रोज अवामी लीग के कार्यकर्ता गोपालगंज में जमा हुए. गोपालगंज के टुंगीपारा में शेख हसीना के पिता और बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान का मकबरा है. यहां सभी ने कसम खाई कि वह अपनी नेता को वापस लाएंगे.

राजनीतिक आंदोलन करते रहेंगे अवामी लीग के कार्यकर्ता जब तक वे शेख हसीना वापस नहीं ले आते.

अवामी लीग के गोपालगंज के जिला अध्यक्ष महबूब अली खान ने सभी को शपथ दिलवाई. पार्टी के महासचिव जीएम साहब उद्दीन आजम का कहना था कि वह तब तक राजनीतिक आंदोलन करते रहेंगे जब तक वे शेख हसीना और उनकी बहन शेख रिहाना को बांग्लादेश वापस नहीं ले आते.

शेख हसीना के नेताओं को परेशान किया जा रहा है इसलिए वह चुप नहीं बैठेंगे.

शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद ने कहा था कि हमारा परिवार अब राजनीति में वापसी नहीं करेगा, लेकिन उन्होंने यह भी कहा था कि हमारे नेताओं को परेशान किया जा रहा है इसलिए वह चुप नहीं बैठेंगे. इससे ये लग रहा है कि शेख हसीना की वापसी हो सकती है.

साजिब वाजेद ने यह कहा की शेख हसीना अभी मरी नहीं हैं और अवामी लीग खत्म नहीं हुई है.

शेख हसीना के बेटे ने कहा कि अवामी लीग खत्म नहीं हुई है. वह देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, जिसे मिटाना इतना आसान नहीं. साजिब वाजेद ने यह भी कहा था की शेख हसीना मरी नहीं हैं. हम बंगबंधु का परिवार है. हम कहीं नहीं गए.

 

बांग्लादेश में स्थिति गंभीर बनी हुई है पुलिस और सेना प्रदर्शनकारियों को रोक नहीं पा रहा है.

मेरा परिचय।


Spread the love

1 thought on “शेख हसीना की क्या सचमुच बांग्लादेश में होगी वापसी, बड़े दावे के बाद सनसनी.

  1. I do not even know how I ended up here but I thought this post was great I do not know who you are but certainly youre going to a famous blogger if you are not already Cheers

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *