वक्फ बोर्ड एक्ट संशोधन पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की दी सरकार को धमकी.

0
वक्फ बोर्ड एक्ट संशोधन पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की दी सरकार को धमकी.
Spread the love

केंद्र सरकार की ओर से वक्फ बोर्ड को नियंत्रित करने वाले 2013 के कानून में संशोधन के लिए संसद में विधेयक लाने की तैयारी के बीच इसका विरोध शुरू हो गया है. मुस्लिम नेताओं के अलावा अब मुस्लिम संगठन भी इसका विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (ए आई एम् पी एल बी ) ने भी प्रतिक्रिया दी है. बोर्ड ने कहा है कि वक्फ बोर्ड में किसी भी प्रकार का बदलाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वक्फ एक्ट 2013 में ऐसा कोई संशोधन नहीं होने देंगे जो वक्फ की प्रकृति और वक्फ की संपत्ति की हैसियत को बदल दे. यानी वक्फ के अधिकारों को कम नहीं होने दिया जाएगा.

ऑल इंडिया इमाम असोसिएशन ने वक्फ बोर्ड एक्ट संशोधन पर अपनी नाराज़गी जताई.

वक्फ बोर्ड की चर्चा के बिच ऑल इंडिया इमाम असोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि इनका मानना है कि हमारी कुछ कमी रह गई हिंदू मुसलमान की नफरत करने में… लाओ और ज्यादा करके देखते हैं. कभी मदरसों को छेड़ देते हैं, कभी दरगाहों को छेड़ देते हैं.. यानी कुछ न कुछ ये करते रहते हैं. इनकी सोच ये है कि शायद हिंदू वापस आएगा, हिंदू वापस नहीं आने वाला है. हिंदू इनकी राजनीति को समझ गया है. जिस तरह राम मंदिर का इन्होंने राजनीतिकरण किया है उसे हिंदू भाई समझ गया है. ये सब यह कुर्सी बचाने के लिए कर रहे हैं, जिसे हिंदू समझ गया है. अब वह वापस आने वाला नहीं है.

वक्फ बोर्ड में संशोदन पर स्टेक होल्डर से बात करे सरकार,  मौलाना खालिद रशीद इस्लामिक स्कॉलर.

इस्लामिक स्कॉलर मौलाना खालिद रशीद कहते हैं कि वक्फ बोर्ड में फिलहाल किसी तरह के बदलाव की जरूरत नहीं है. वक्फ बोर्ड पूरे देश में अपना काम कर रही हैं. जिस मकसद के लिए प्रॉपर्टी वक्फ बोर्ड को दी गईं हैं, उसी हिसाब से उनका इस्तेमाल होना चाहिए. अगर सरकार फिर भी इसमें बदलाव करना ही चाहती है तो वह स्टेक होल्डर से बात करे, ताकि किसी को भी इससे दिक्कत न हो.

Source link

यह भी पढ़ें.

हिमंत बिस्वा असम के मुख्यमंत्री एसा कानून बनाने की प्रक्रिया में जो लव जिहाद के मामलों में कड़ी सजा देगा.

 

इजरायल के दूतावास की सुरक्षा दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई, हमास नेता की हत्या के बाद दूतावास की सुरक्षा की समीक्षा की.

मेरा परिचय।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *