हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन को जम्मू-कश्मीर में पाल रहा पाकिस्तान,कमांडर का वीडियो आया सामने.
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ही आतंकियों को भेज रहा है, इसका पुख्ता सबूत सामने आया है. पाकिस्तान आज भी हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों को पाल रहा है, क्योंकि हिजबुल मुजाहिद्दीन के डिप्टी कमांडर शमशीर खान ने पाकिस्तान में बैठकर खुलेआम इंटरव्यू दिया है. फिलहाल, यह इंटरव्यू किस स्थान से दिया गया है, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह हाल का ही है. शमशीर खान का इंटरव्यू ‘जेके बोल’ नाम के डिजिटल चैनल ने लिया है. इसमें वह बता रहा है कि किस तरह से उसका संगठन कश्मीर में दशकों से काम करता रहा है.
भारत दुनिया की बड़ी ताकत बन गया हे अब लड़ना इतना आसान नहीं, हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर ने बोला.
शमशीर खान ने बताया कि हिजबुल मुजाहिद्दीन जिले भारत आतंकवादी संगठन बताता है, उसके आका बुरहानवानी को पाकिस्तान की सरकार ने संयुक्त राष्ट्र में हीरो बनाकर पेश किया. शमशीर ने कहा कि यह कोई छोटी बात नहीं है. इस दौरान देखने में आया कि आतंकी भी भारत को बड़ी ताकत मान रहा है. उसने कहा कि भारत आज सेना के स्तर पर और अन्य मामलों में भी दुनिया की बड़ी ताकत है, उससे लड़ना इतना आसान नहीं हैं, लेकिन हम लड़ रहे हैं.
कश्मीर को भारत से आजाद कराना है उद्देश्य हिजबुल मुजाहिद्दीन संगठन का.
आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के आका ने कहा कि उसके संगठन का उद्देश्य कश्मीर को भारत से आजाद कराना है. इसके लिए संगठन ने पहला काम किया कि कश्मीर में दशकों तक चुनाव नहीं होने दिया, जबकि भारत खुद को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहता है. शमशीर ने कहा कि इसके अलावा हमने कश्मीर के एडमिनिस्ट्रेशन को तोड़ के रख दिया, जिसकी वजह से वहां कोई व्यवस्था नहीं बनने पाए. आका ने बाताया कि इसमें सबसे बड़ा रोल गुरिल्ला युद्ध का रहा है.
कठुआ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के लोगों ने इंडियन फौज को मारा है आतंकी शमशीर.
शमशीर ने कहा कि जब कोई जबान से नहीं मानता तो उसको बंदूक के बलपर अपनी बात मनवानी होती है. आतंकी शमशीर ने कहा कि हाल ही में कठुआ में हिजबुल के लोगों ने इंडियन फौज को मारा है. उसने खुद कबूल किया कि कश्मीर में जितनी आतंकी गतिविधियां हो रही हैं, उसे हिजबुल मुजाहिद्दीन करवा रहा है. डिजिटल पत्रकार को दिए इंटरव्यू में आंतकी ने बताया कि बंदूक से बड़ी ताकत कैमरे की है, जिसका आने वाले दिनों में इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही उसने बताया कि भारत सीमा पर तार से घेराबंदी की है, नई-नई डिवाइस लगा दी है, लेकिन भारत को इसका बड़ा फायदा नहीं मिल पा रहा है.
यह भी पढ़ें.
Your writing has a way of making even the most complex topics accessible and engaging. I’m constantly impressed by your ability to distill complicated concepts into easy-to-understand language.
Fantastic beat I would like to apprentice while you amend your web site how could i subscribe for a blog site The account helped me a acceptable deal I had been a little bit acquainted of this your broadcast offered bright clear concept