बर्मिंघम अमेरिका के नाइट क्लब में फिर गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट, और सात लोगों  की मौत हो गई. 

1
Spread the love

अमेरिका का बर्मिंघम शहर गोलियों की तड़तड़ाहट से एक बार फिर दहल गया है. यह घटना बर्मिंघम शहर के एक नाइट क्लब में हुई है. बर्मिंघम पुलिस के मुताबिक, इस वारदात में 7 लोगों की मौत हुई है, जबकि अन्य 9 लोग घायल हैं. सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है, जिनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उनको रात 11 बजकर 8 मिनट पर 27वीं स्ट्रीट नॉर्थ के 3400 ब्लॉक में स्थित एक नाइट क्लब फायरिंग की सूचना मिली थी.

घायलों को बर्मिंघम फायर एंड रेस्क्यू टीम यूएबी अस्पताल लेकर पहुंची.

सूचना पर नाइट क्लब में पहुंची पुलिस ने देखा कि कई लोग घायल पड़े हैं, वहीं कुछ देर बाद बर्मिंघम फायर एंड रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान टीम ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जो सड़क के किनारे फुटपाथ पर पड़ा था. टीम ने दो महिलाओं को भी मृत घोषित किया जो क्लब के अंदर मृत पड़ी थी. कई घायलों को बर्मिंघम फायर एंड रेस्क्यू टीम यूएबी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां पर डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. कम से कम 9 लोगों का अभी अस्पताल में उपचार जारी है.

बर्मिंघम पुलिस के अनुसार सड़क पर खड़े होकर नाइट क्लब में गोली चलाई गई है.

पुलिस अधिकारी अब इस बात की पड़ताल में जुटे हैं, कि आखिर गोली चलने की वजह क्या है? पुलिस अधिकारी ट्रूमैन फिट्जगेराल्ड के मुताबिक, कम से कम एक संदिग्ध ने सड़क पर खड़े होकर नाइट क्लब में गोली चलाई है. फिलहाल, अभी तक पुलिस की गिरफ्त में कोई नहीं आया है. संघीय जांच एजेंसियां बर्मिंघम पुलिस की जांच में मदद कर रही हैं.

पीड़ितों को न्याय दिलाने में पूरी मदद करेगी बर्मिंघम की पुलिस.

इस घटना के बाद बर्मिंघम की पुलिस ने रविवार सुबह को बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है कि बर्मिंघम की पुलिस इस दुख की घड़ी में जनता के साथ खड़ी है. पुलिस ने कहा, ‘दुख की इस घड़ी में पुलिस विभाग पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़ी है. पुलिस सभी पीड़ितों को न्याय दिलाने में पूरी मदद करेगी. हम जिम्मेदार लोगों को पकड़ने और उनको न्याय के कटघरे में खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं.’

Source link

यह भी पढ़ें.

डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के बाद हो रहे हैं कई खुलासे, एक चश्मदीद ने किए कई चौंकाने वाला खुलासे. 

 

रेड पैलेस शाही महल को सऊदी अरब ने पर्यटकों को किराए पर देने का फैसला किया.

मेरा परिचय।


Spread the love

1 thought on “बर्मिंघम अमेरिका के नाइट क्लब में फिर गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट, और सात लोगों  की मौत हो गई. 

  1. I do not even know how I ended up here but I thought this post was great I do not know who you are but certainly youre going to a famous blogger if you are not already Cheers

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *